Rama Ekadashi 2022: रमा एकादशी व्रत 2022, 21 अक्टूबर, शुक्रवार को है. पंचांग के अनुसार कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रमा एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है. रमा एकादशी का व्रत विधि पूर्वक रखने और पूजा करने से सभी प्रकार की आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. जीवन में धन की यदि कमी है या फिर कर्ज आदि की समस्या से परेशान हैं तो रमा एकादशी का व्रत रखना लाभकारी माना गया है. जानें रमा एकादशी शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, नियम, पारण कर समय.
रमा एकादशी तिथि- 21 अक्टूबर, शुक्रवार
एकादशी तिथि प्रारंभ- 20 अक्टूबर, गुरुवार, 4:07 बजे, शाम
एकादशी तिथि समाप्त- 21 अक्टूबर, शुक्रवार, 5: 25 बजे, शाम
रमा एकादशी व्रत : उदया तिथि के अनुयार 21 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को रखा जायेगा
रामा एकादशी व्रत पारण: रमा एकादशी व्रत का पारण 22 अक्टूबर, दिन शनिवार को प्रात: सूर्योदय के बाद कर सकते हैं.
Also Read: Rama Ekadashi 2022: रमा एकादशी 21 अक्टूबर को, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और पारण टाइम जानें
-
रमा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठ जायें.
-
इसके बाद स्नानादि जैसे सभी कार्यों से निवृत्त होकर व्रत का संकल्प लें.
-
रमा एकादशी के दिन निर्जला व्रत रखें.
-
अपने सामर्थ्यनुसार एक समय का फलाहार व्रत भी रख सकते हैं.
-
इस दिन विष्णु जी और उनकी पत्नी लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है.
-
पूजा करने के बाद विष्णु जी और लक्ष्मी जी को भोग लगाएं
-
इसके बाद धूप-आरती करें.
-
विष्णु जी की आरती और रमा एकादशी की आरती जरूर पढ़ें.
-
इसके बाद विष्णु चालीसा का पाठ भी करें.
-
फिर परिवार के सभी लोगों को प्रसाद बांटें.
-
अगर आप चाहें तो ब्राह्मणों को भोजन भी करवा सकते हैं. इच्छा अनुसार दान कर सकते हैं.