Loading election data...

Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, मस्जिदों में इबादत शुरू, पहला रोजा तीन अप्रैल को

Ramadan 2022:रमजान के मुबारक महीने का शनिवार को चांद के साथ आगाज हो गया है. रविवार को पहला रोजा होगा, जो सबसे छोटा सिर्फ 14 घंटे का है. मगर, सबसे अंतिम यानी 30वां रोजा सबसे लंबे वक्त का होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 2, 2022 8:29 PM
an image

Ramadan 2022: रमजान के मुबारक महीने का चांद शनिवार शाम नजर आ गया है. इसके बाद मस्जिद और घरों में इबादत शुरू हो गई हैं. अकीदतमंदों ने मस्जिद और घरों में ईशा की नमाज के साथ तरावीह की नमाज अदा की. इसके साथ ही कुरान की तिलावत की जा रही है. रविवार को पहला रोजा होगा.

रमजान के मुबारक महीने का शनिवार को चांद के साथ आगाज हो गया है. रविवार को पहला रोजा होगा, जो सबसे छोटा सिर्फ 14 घंटे का है. मगर, सबसे अंतिम यानी 30वां रोजा सबसे लंबे वक्त का होगा. यह रोजा 14 घंटे 51 मिनट का है. दरगाह आला हजरत की कमेटी ने चांद देखने के बाद रविवार को रमजान माह के आगाज का ऐलान कर दिया है. दरगाह के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रजा खां ने रमजान की मुबारकबाद दी.

Also Read: Ramadan 2022: रमजान का दिखा चांद, कल होगा पहला रोजा, देखें पूरा कैलेंडर
एक के बदले 70 नेकी का सवाब

मुफ़्ती सलीम नूरी ने रमजान की मुबारकबाद पेश कर मुसलमानों से इबादत की अपील की .बोले, रमाजन के महीने में एक के बदले 70 नेकी का सवाब मिलता है. इसलिए मुसलमान इस महीने अपने रब की ख़ुशनूदी के लिए रोजा, नमाज, तरावीह, कुरान की तिलावत और नेक काम करें.

Also Read: Ramadan 2022: तीन अप्रैल को रमजान का पहला रोजा होने की उम्मीद, दरगाह आला हजरत ने जारी किया कैलेंडर
चांद दिखते ही सजा बाजार

रमजान का चांद नजर आने के बाद शहर के बाजार सहरी और इफ्तार के सामान से सज गए हैं. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए जुटे हैं. नासिर कुरेशी ने बताया कि बाजार में सबसे अधिक ब्रेड, खजला, फेनी आदि की मांग है.

यह है सेहरी और इफ्तार का समय

  • पहली सेहरी – सुबह 4:36 बजे

  • पहला इफ्तार – शाम 6:36 बजे

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version