Loading election data...

Ramadan 2023: मस्जिदों में इमाम की पोस्टिंग शुरू, जानें कब है रमजान, बरेली में खजूर से सजी दुकानें

Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना शुरू होने में चंद दिन बचे हैं. रमजान के मौके पर मस्जिदों में अदा की जाने वाली विशेष नमाज (तरावीह) को लेकर मस्जिदों में इमाम की पोस्टिंग की जाने लगी है. यह इमाम नमाज में कुरान की तिलावत करते हैं. आइए जानते हैं कब है रमजान.

By Prabhat Khabar News Desk | March 16, 2023 3:33 PM

Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना शुरू होने में चंद दिन बचे हैं. रमजान के मौके पर मस्जिदों में अदा की जाने वाली विशेष नमाज (तरावीह) को लेकर मस्जिदों में इमाम की पोस्टिंग की जाने लगी है. यह इमाम नमाज में कुरान की तिलावत करते हैं.

रमज़ान कब है 2023

रमज़ान का पहला रोजा 23 या 24 मार्च को होने की उम्मीद है. इसको लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. मस्जिदों में रंग-रोगन व साफ-सफाई का काम तेजी से चल रहा है. दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) ने सहरी व इफ्तार की समय सारिणी (जंत्री) के साथ कलेंडर जारी किया है. इसमें पहले रोज़े से लेकर आखिरी रोज़े तक की सहरी व इफ्तार का समय बताया गया है.

सोशल मीडिया और डाक से भेजी जंत्री

दरगाह के मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि रोज़ा व इफ्तार की दुआ के अलावा सदक़ा-ए-फित्र, एतेकाफ, तरकीब नमाज़ ईद, फ़ज़ाइल रमज़ान, नमाज़-ए-तरावीह व मकरुआत रोज़ा आदि का मसला भी कलैंडर में दिया गया है. मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर को देश-विदेश में अकीदतमंदों व मुरीदों को सोशल मीडिया और डाक द्वारा भेजा जा रहा है.

उर्स की तारीख 

आला हजरत दरगाह के मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी ने बताया कि जंत्री में मरकज़ी रेहाने मिल्लत कलैंडर भी जारी किया गया है. इसमें साल भर होने वाले मुसलमानों के त्योहार व देश भर में होने वाले प्रमुख उर्स की तारीख बताई गई हैं. इसके साथ ही हदीस का भी बयान है.

Also Read: Chaitra Navratri 2023 Date: कब है चैत्र नवरात्रि, शुभ मुहूर्त, जानें कलश स्थापना विधि और महत्व
रमजान महीना बाजार में आई खजूर

रमजान के मुकद्दस महीने के शुरू होने से पहले बाजार में खजूर आने लगी हैं. खजूर से दुकानों को सजाया जा रहा है. इसके साथ ही खजला, फेनी, पापड़, कचरी, ब्रेड की भी दुकान लगाने की कवायद शुरू हो गई है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Next Article

Exit mobile version