Adipurush Controversy: रामानंद सागर के बेटे ने दी प्रतिक्रिया, बोले- आप किसी को कैसे रोक सकते हैं?

प्रेम सागर निर्देशक ओम राउत के अधिकार का समर्थन करते नजर आये. उन्होंने कहा, "आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं?" उन्होंने आगे कहा कि, "धर्म समय के साथ बदलता है" और "ओम राउत ने वही किया जो उन्हें ठीक लगा."

By Budhmani Minj | October 10, 2022 11:10 AM

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की आनेवाली फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) लगातार विवादों में हैं. इसपर लगातार सेलेब्स अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. अब फिल्म निर्माता रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने निर्देशक ओम राउत की फिल्म के टीजर को लेकर रिस्पांस दी है. फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सनोन मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म रामायण पर आधारित है. बता दें कि रामानंद सागर की टीवी पर दिखाई रामायण आज भी पौराणिक महाकाव्य का सबसे प्रतिष्ठित चित्रण माना जाता है.

आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं?

द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में प्रेम सागर निर्देशक ओम राउत के अधिकार का समर्थन करते नजर आये. उन्होंने कहा, “आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं?” उन्होंने आगे कहा कि, “धर्म समय के साथ बदलता है” और “ओम राउत ने वही किया जो उन्हें ठीक लगा.”

राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने कही ये बात

बता दें कि, आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. जहां कुछ लोग इसके ‘खराब वीएफएक्स’ को लेकर शिकायत कर रहे हैं, वहीं कुछ ने दावा किया है कि फिल्म भगवान राम और रावण को ‘गलत तरीके से पेश’ कर रही है. अयोध्या के राम मंदिर के प्रधान पुजारी ने भी फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की है.

फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है

अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा था कि, फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए. इसमें भगवान राम, हनुमान और राक्षस राजा रावण को गलत तरीके चित्रित किया गया है. फिल्म मे रावण का जो स्वरूप दर्शाया गया है बिल्कुल गलत है, ये निंदनीय है. इस पर हमने मीडिया के माध्यम से फिल्म पर तुरंत प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की है क्योंकि रावण की वह भूमिका नहीं थी जो फिल्म मे बताया जा रहा है.”

Also Read: Amitabh Bachchan: इस कवि ने रखा था अमिताभ बच्चन का नाम, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं

फिल्म के 1.46 मिनट के टीजर पर प्रतिक्रिया देते हुए सत्येंद्र दास ने कहा कि, इसी तरह भगवान राम और हनुमान की भूमिका वह नहीं थी जो फिल्म में दिखाई जा रही है और इसलिए यह गरिमा के खिलाफ है. इस मुद्दे पर, भाजपा सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस तरह के विवाद जानबूझकर पैदा किए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version