19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गज अभिनेता रमेश देव का दिल का दौरा पड़ने से निधन, अंतिम संस्कार में पहुंचे आशुतोष गोवारिकर, VIDEO

हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

हिंदी और मराठी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रमेश देव (Ramesh Deo) का बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके बेटे अभिनय देव ने इस बारे में जानकारी दी. रमेश देव की उम्र 93 साल थी. उनके बेटे से पीटीआई को बताया कि, “बुधवार रात लगभग 8.30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. वह 93 वर्ष के थे.

बेटे अजिंक्य ने दी साझा की जानकारी

उनके बेटे अजिंक्य ने कहा कि, “पापा को हृदय संबंधी परेशानियां थीं और उनकी बाईपास सर्जरी भी हुई थी. हम आज (बुधवार) उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें दिल का दौरा पड़ा. अंतिम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा.” देव के परिवार में उनकी पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेत्री सीमा देव और दो बेटे – अजिंक्य देव और अभिनय देव हैं. अभिनय ने ‘दिल्ली बेली’ और ‘ब्लैकमेल’ जैसी उल्लेखनीय हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है.

खलनायक की भूमिका से बनाई थी पहचान

रमेश देव ने अपने व्यापक करियर में कई हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया. उन्होंने 1962 की फिल्म आरती में एक खलनायक की भूमिका निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी यात्रा शुरू की थी. इसके बाद प्रसिद्ध अभिनेता ने अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शत्रुघ्न सिन्हा और हेमा मालिनी-धर्मेंद्र जैसे सितारों के साथ यादगार भूमिकाएँ निभाईं. उनके नाम पर कई लोकप्रिय फिल्में हैं जिनमें पंथ क्लासिक आनंद, आप की कसम और मेरे अपने और ड्रीम गर्ल शामिल हैं.

Also Read: देवोलीना भट्टाचार्जी सर्जरी के बाद लौटी अपने घर, वीडियो शेयर कर लिखी ये खास बात
अभिनेव देव ने किया था ये खुलासा

साल 2018 में मुंबई मिरर को दिये एक इंटरव्यू में अभिनय देव ने अपने पिता के प्रति आभार व्यक्त किया था और कहा था, “मैं ऐसे माता-पिता को पाकर बहुत धन्य महसूस करता हूं, जो न केवल प्रेरणा देने वाले व्यक्ति हैं, बल्कि हमें और गलत के प्रति हमेशा आगाह करते हैं. मुझे मेरे पिता द्वारा लॉन्च नहीं किया गया था, यह कभी भी उनका विकल्प नहीं था. मुझे पहले ही बता दिया गया था कि मुझे हर मौके के लिए खुद कड़ी मेहनत करनी होगी और मैं इसके लिए खुश हूं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें