धनबाद : सुधरने लगी रामेश्वर की स्थिति, मदद को आगे आया प्रशासन, पत्नी बोली- प्रभात खबर ने बचाई जान

निचितपुर अस्पताल में रामेश्वर के साथ मौजूद उसकी पत्नी पार्वती देवी व छोटी बेटी सुनीता देवी ने प्रभात खबर का आभार जताते हुए कहा कि खबर का इतना असर होता है यह पता नहीं था. अब उनके पति की जान बच जायेगी और उन दोनों को सहायता भी होगी. उन्होंने डॉ उमाशंकर सिंह के प्रति भी आभार जताया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2023 8:55 AM
an image

तोपचांची प्रखंड स्थित मदैयडीह पंचायत के गणेशपुर मोहली टोला निवासी रामेश्वर मोहली की तबियत में सुधार होने लगा है. निचितपुर स्थित अस्पताल के निदेशक डॉ उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों की टोली उसका इलाज कर रही है. डॉ सिंह ने बताया कि उनके अस्पताल में मोहली का नि:शुल्क इलाज हो रहा है और स्थिति में सुधार है. वहीं दूसरी ओर तोपचांची प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश एक्का के निर्देश पर प्रखंड के मार्केटिंग आफिसर अजीत सिंह गांव के मुखिया अनवर अंसारी के साथ रामेश्वर से मिलने अस्पताल पहुंचे.

सिंह ने बताया कि मोहली के परिवार को सात यूनिट सरकारी राशन मिल रहा है. सनद रहे कि एक यूनिट में पांच किलो अनाज मिलता है. इस तरह से पति-पत्नी को मासिक 10 किलो सरकारी अनाज मिल रहा है. वहीं मुखिया ने बताया कि मोहिली को वृद्धापेंशन के रूप में एक हजार रुपये प्रति माह मिलता है. दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि रामेश्वर के लौटने के बाद सभी कागजात देख कर ही आगे का कोई निर्णय लिया जायेगा.

बोली पत्नी : अब उनका कष्ट होगा कम

शुक्रवार को निचितपुर अस्पताल में रामेश्वर के साथ मौजूद उसकी पत्नी पार्वती देवी व छोटी बेटी सुनीता देवी ने प्रभात खबर का आभार जताते हुए कहा कि खबर का इतना असर होता है यह पता नहीं था. अब उनके पति की जान बच जायेगी और उन दोनों को सहायता भी होगी. उन्होंने डॉ उमाशंकर सिंह के प्रति भी आभार जताया.

सरकारी सहायता पर बोली मोहली की बेटी

मिल रही सरकारी सहायता पर मोहली की बेटी ने बताया कि उनके पूरे परिवार में पांच लोग हैं, पर मात्र 15 किलोग्राम अनाज मिलता है और पेंशन भी केवल पिता को ही मिलता है. इससे उनका परिवार हमेशा आर्थिक संकट में रहता है.

Also Read: 18 बछर में एक गो गिदर मानूस हो जाय हो, लेकिन हमर कगजा… सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रहे पिता का दर्द

कई संगठनों ने की मदद की घोषणा

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद कई संगठन के लोगों ने अस्पताल में मोहली से मुलाकात कर मदद का आश्वासन दिया. इस क्रम में नि:शुल्क इलाज करने वाले अस्पताल के निदेशक डॉ उमाशंकर सिंह, डॉ रुधरेश कुमार सिंह, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह व डॉ मधुबाला को भी साधुवाद के साथ सम्मानित किया गया. संगठन के लोगों में गंगा विश्व शांति सद्भावनाधाम, देवघर के कृष्ण कन्हैया राय , गंगा गोशाला के महेश अग्रवाल, विंग काइंड एंड हैप्पी ली के राणा प्रताप सिंह व प्रदीप कुमार, लायंस क्लब ऑफ कतरास के डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ मधु बाला, विष्णु चौरसिया, रितेश कुमार दुबे, अचिंनतो कुमार बोस, शिक्षा समाधान ट्रस्ट के अध्यक्ष दामोदर महतो, हर्ष चौहान, हिमांशु चौहान, अंजली कुमारी, आकाश कुमार, सुनील कुमार, विकाश कुमार आदि शामिल थे.

Also Read: धनबाद में एक पिता की गुहार, पुलिस की गाड़ी चलाते मरा था मेरा बेटा, 18 साल बाद भी नहीं मिला सरकारी लाभ

बोले डॉ उमाशंकर सिंह : रामेश्वर व उसकी पत्नी का आजीवन नि:शुल्क इलाज

डॉ उमा शंकर सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि रामेश्वर मोहली व उनकी पत्नी का जीवन भर निचितपुर अस्पताल में नि:शुल्क इलाज होगा. डॉ सिंह ने कहा कि उन्होंने मानव सेवा की शपथ ली है और उसे हर हाल में पूरा करेंगे.

Also Read: खबर छपी तो रेस हुआ प्रशासन, पत्नी बोली- तीन दिन से कुछ खायल नाय हो, घुमरी दे हो से उठे नाय पार रहल हो

बोले बीडीओ : कागजी प्रक्रिया के बाद लेंगे निर्णय

तोपचांची प्रखंड के विकास पदाधिकारी राजेश एक्का ने कहा कि उन्होंने प्रखंड के कर्मचारियों, पदाधिकारियों व संबंधित पंचायत के मुखिया आदि को को मोहली से संबंधित सभी कागजात देखने को कहा है. सबकुछ देखने के बाद ही सरकारी योजनाओं का लाभ देने पर निर्णय लिया जायेगा.

Exit mobile version