रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : वाहन जांच के दौरान डिक्की से 10 लाख रुपए कैश जब्त
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान एक निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं. जब्त राशि को संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा व पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के निर्देश पर जिले में विभिन्न स्टेटिक सर्विलांस टीम व फ्लाइंग स्क्वायड टीम का गठन किया गया है. जांच के क्रम में रविवार को वाहन से 10 लाख रुपये कैश जब्त किए गए हैं. राशि थाने को सौंप दी गयी है. कैश रिलीज कमेटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है. सभी पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं. चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी हैं. 27 फरवरी को मतदान होना है. उपचुनाव को लेकर वाहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है.
निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख जब्त
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर रविवार को स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान एक निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं. जब्त राशि को संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमेटी को भेज दी गयी है. इसके बाद कमेटी द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: झारखंड: बंधु तिर्की को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कांग्रेस में बढ़ा मान
27 फरवरी को है वोटिंग
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार तेज है. सभी पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं. चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी हैं. 27 फरवरी को मतदान होना है. उपचुनाव को लेकर वाहन जांच की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस को ये सफलता हाथ लगी है. एक निजी वाहन की डिक्की से पुलिस ने 10 लाख रुपये कैश बरामद कए हैं. राशि को थाने को सुपुर्द कर दिया गया है. कैश रिलीज कमेटी इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.