Loading election data...

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023:चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित, 11 फरवरी से करेंगे चुनाव प्रचार

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. किसी ने नाम वापस नहीं लिया. लिहाजा चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी रह गए हैं. इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2023 6:53 PM

रामगढ़. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि थी. 23 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा था. इनमें से 20 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें नामांकन दाखिल करने वाले दो लोगों के नामांकन को रद्द कर दिया गया था. कुल 18 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गये. नाम वापसी का समय बीत जाने पर सभी 18 उम्मीदवारों को शुक्रवार को चुनाव चिह्न का आवंटित कर दिया गया. शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आज शुक्रवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था. किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया. लिहाजा चुनाव मैदान में 18 प्रत्याशी रह गए हैं. इन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. शनिवार 11 फरवरी से प्रत्याशी चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.

Also Read: झारखंड : सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक दशरथ गागराई, स्वास्थ्य सहियाओं को स्थायी मानदेय के लिए सौंपा ज्ञापन

इन्हें मिला ये चुनाव चिन्ह

प्रत्याशी बजरंग महतो को हाथ छाप, सुनीता चौधरी को केला छाप, युगन कुमार को कंप्यूटर छाप, संतोष कुमार महतो को फलों से युक्त टोकरी छाप, अजीत कुमार को हरी मिर्च छाप, इमाम शफी को बैट्री टॉर्च छाप, कामदेव महतो को पानी का जहाज छाप, तुलेश्वर पासवान को गन्ना किसान छाप, धनंजय कुमार पुटूस को मोबाइल फोन चार्जर छाप, पांडव कुमार महतो को सेब छाप, प्रदीप कुमार को हेलिकॉप्टर छाप चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.

Also Read: झारखंड : पलामू प्रमंडल के बेतला नेशनल पार्क मोड़ पर 11 फरवरी से लगेगा राजकीय मेला, ये है तैयारी

शनिवार से शुरू होगा चुनाव प्रचार

प्रत्याशी फारुक अंसारी को फुटबॉल छाप, मनोज कुमार बेदिया को ऑटो-रिक्शा छाप, महिपाल महतो को भिंडी छाप, रंजीत महतो को चारपाई छाप, रामावतार महतो को बाल्टी छाप, सहदेव कुमार को भाला फेंक छाप तथा सुलेंद्र महतो को माचिस की डिब्बी छाप आवंटित किया गया है. अब शनिवार से चुनाव प्रचार शुरू हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version