20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम का गढ़ रामगढ़ हुआ राममय, निकली भव्य व विशाल शोभा यात्रा

शोभायात्रा में रामभक्तों के द्वारा जमकर श्रीराम का जयकारा लगाया गया. शहर के विभिन्न मुख्य सडकों से गुजरने के क्रम में भक्ति गीतों में सभी सरोबार रहे. जगह-जगह रामभक्तों का स्वागत किया गया.

रामगढ़: रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर रामगढ़ में भव्य श्रीराम ध्वज शोभायात्रा निकाली गयी. इस भव्य शोभायात्रा ने राम के गढ़ रामगढ को पूरा राममय बना दिया. शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा में काफी संख्या में रामभक्तों ने भागीदारी की. शोभायात्रा में श्रीराम सेना सहित शहर के विभिन्न संगठनों ने बढ़ चढ़कर भागीदारी की. श्रीराम सेना शोभायात्रा के महिला संयोजिका के नेतृत्व में काफी संख्या में महिलाओं ने राम निशान लेकर भागीदारी की. शोभायात्रा बाजारटांड़ के जिला मैदान से निकाली गयी. जो चट्टी बाजार, गोला रोड, झंडा चौक, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुये छावनी फुटबॉल मैदान में जाकर समाप्त हुई.

शहर राम के जयकारे व भक्ति गीतों से गुंजायमान होता रहा

शोभायात्रा में रामभक्तों के द्वारा जमकर श्रीराम का जयकारा लगाया गया. शहर के विभिन्न मुख्य सडकों से गुजरने के क्रम में भक्ति गीतों में सभी सरोबार रहे. जगह-जगह रामभक्तों का स्वागत किया गया. इस दौरान गुलाल लगाकर सभी ने रामलला के अयोध्या में प्रतिष्ठापित होने के लिये बधाई दी. शहर में चारों ओर भगवा पताका, झंडा व निशान दिखाई दे रहा था. युवाओं में शोभायात्रा को लेकर काफी उत्साह व्याप्त रहा.

Also Read: रामगढ़: डीएलएफ प्लांट के नीचे मिला 34 लाख टन कोयला, रजरप्पा परियोजना का कार्यकाल तीन वर्ष बढ़ा

शोभायात्रा में शामिल हुई महाराष्ट्र से युवतियां

इस भव्य शोभायात्रा में महाराष्ट्र के वसीम जिला से बैंड बाजा के साथ एक मशहूर युवाओं की टोली ने भागीदारी की. युवतियों का पहनावा व वेशभूषा ने सभी को आकर्षित किया. टीम में बैंड बाजा बजाकर रामभक्तों का मनोरंजन किया गया. इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने भी महाराष्ट्र की महिलाओं के अनुरूप साज सज्जा कर शोभायात्रा में शामिल हुुईं.

शोभायात्रा में जीवंत झांकी भी शामिल हुई

शोभायात्रा में आगे-आगे युवाओं की टोली भगवा टोपी व निशान लेकर चल रहे थे. उनके पीछे-पीछे महिलाओं का समूह भगवा मय होकर चल रही थी. साथ ही एक वाहन में जीवंत झांकी साथ चल रहा था. जिसमें भगवान, राम व लक्ष्मण जीवंत रूप में साथ-साथ चल रहे थे. वहीं उसके पीछे अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर का प्रारूप भी शोभयात्रा में रामभक्ताें के दर्शन को चल रहा था.

जगह-जगह रामभक्तों का किया गया स्वागत

शोभायात्रा में अलग-अलग संस्थाओं के द्वारा रामभक्तों का स्वागत किया गया. इस दौरान रामभक्तों को खीर, लड्डू, पूरी, सब्जी, बिस्कूट, पानी, जलेबी देकर स्वागत किया गया. रामभक्त इस दौरान पूरे जोश के साथ शोभायात्रा में चलते रहे. सभी भाव विभोर होकर खुशियां मना रहे थे. सभी का कहना था कि पांच सौ वर्षों के बाद भगवान राम टाट से अपने मंदिर में प्रवेश किये हैं. यह समस्त भारतवासियों के लिये गौरव का क्षण है.

Also Read: रामगढ़ : जमीन घेरने के लिए लगाये गये पिलर हटाये गये

गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी भी शोभायात्रा में शामिल हुए

इस दौरान चल रहे भव्य शोभायात्रा में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी शामिल हुये. वे पूरी तरह से भगवा रंग में रंगे हुए थे. उन्होंने कहा कि रामलला का प्राण-प्रतिष्ठा से देश में एक नये युग की शुरुआत हुई है. देश राम राज्य की ओर अग्रसर है. जिसमें सभी के लिये समान रूप से अवसर मिलेगा.

शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन था सक्रिय

प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में मनाये गये उत्सव व निकाले गये शोभा यात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासन शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सक्रिय थे. शोभा यात्रा के साथ पुलिस बल चल रहा था. जगह जगह मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया था. साथ ही निरीक्षण के लिए सुभाष चौक पर जिला प्रशासन द्वारा विशाल मंच का निर्माण कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें