Ramgarh By election 2023: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार 23 फरवरी, 2023 को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर स्थित ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान एवं गोला के रकुवा में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में मां की ममता जनता की अदालत में है. पूर्व विधायक ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए आज हम जनता की अदालत में खड़े है. जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है. जनता ही देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक चुनता है. इस उपचुनाव में लोकतंत्र जीतेगा और विपक्ष का धनतंत्र हारेगा. उन्होंने कहा कि कसाई के दिल में भी संवेदना होता है. लेकिन भाजपा-आजसू के लोगों के मन में कोई संवेदना नहीं है. एक मासूम बच्चे से उसकी मां को छीनकर उन्हें जेल में डलवा दिया. मां से बच्चे को अलग करने का पाप छोटा-मोटा पाप नहीं है, यह गौ हत्या के बराबर का पाप है. यह झारखंडी विरोधी लोग है, ये लोग नहीं चाहते है कि गरीब का प्रतिनिधि उन्हें हक और अधिकार दिलाएं.
विपक्ष पर निशाना
उन्होंने कहा कि 2019 से पहले रामगढ़ में मात्र 12 हजार लोगों को राशन, छह हजार लोगों को वृद्धा पेंशन एवं तीन हजार विधवा को पेंशन मिलता था. लेकिन ममता देवी के प्रयास से अब यहां के एक लाख 28 हजार लोगों को राशन, 45 हजार 500 लोगों को वृद्धा एवं 15 हजार 500 लोगों को विधवा पेंशन मिल रहा है. ममता देवी ने जो तीन सालों में की, वह विपक्षी 15 सालों में नहीं कर पाये. विपक्षियों के पास बोरा में भरकर पैसा है, हमलोग पैसे में कभी इनसे आगे नहीं आ सकते है. इसके बावजूद इनके यहां छापा नहीं पड़ता है, हम भूखे नंगों के यहां छापा पड़ता है.
विपक्ष ने वोट का रेट किया तय
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षियों ने वोट लेने का रेट तय किया है. जिसमें पुरुष वोट सात सौ एवं महिला वोट तीन सौ रुपया तय किया गया है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने वोट को पैसा से बेचता है, समझिये वह अपना घर परिवार बेचेगा. उन्होंने कहा कि विपक्षियों को वोट दीजियेगा, तो ये लोग रामगढ़ जिला के सभी रोड का ठेका और कोयला में लोडिंग-अनलोडिंग एवं खदान खोलने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि तीन सालों में हुए चार उपचुनावों में विपक्षियों को धूल चटाये हैं. लेकिन, यहां रामगढ़ की जनता इन्हें धूल चटायेगी.
राज्य में साढ़े आठ लाख लोगों को देंगे आवास
उन्होंने कहा कि झारखंड में साढ़े आठ लाख लोगों को घर देना है, लेकिन केंद्र से इसकी स्वीकृति नहीं मिल रही है. अगर केंद्र नहीं देगा, तो 2024 के बाद ऐसी बड़ी योजना बनायेंगे कि राज्य में कोई बेघर ना रहे. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में झारखंड में किस तरह से मॉब लिंचिग होता था, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद एक बार भी इस तरह की घटना नहीं हुई है.
ममता देवी को न्याय देने की अपील
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आईपीएल फैक्ट्री में आंदोलन के दौरान गोली किसने चलायी और ममता देवी को साजिश के तहत कैसे फंसाया गया, यह सब लोग जानते हैं. दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां चुनाव लड़ रही है सुनीता चौधरी और वोट मांग रहे हैं इनके पति चंद्रप्रकाश चौधरी. इनके भाई बड़कागांव और इनके आदेशपाल गोमिया में चुनाव लड़ते हैं. क्या इनकी पार्टी में चुनाव लड़ने वाले और कोई नहीं है. 27 फरवरी को अपने वोट से इन्हें चोट देकर ममता देवी को न्याय देना है.
अपने पक्ष में वोट देने की अपील
प्रत्याशी बजरंग महतो ने लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. राकुवा में प्रत्याशी श्री महतो अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गये. कार्यक्रम को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर सहित कई ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन झामुमो के जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू ने की. मौके पर पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, विधायक सबीता महतो, फागू बेसरा, लक्ष्मण महतो, चित्रगुप्त महतो, भुनू महतो, राजेंद्रनाथ चौधरी, चंद्रशेखर पटवा, असदउद्दीन अंसारी, महेंद्र मिस्त्री, मानिक पटेल, संतोष रजक सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.