रामगढ़ उपचुनाव 2023 : यूपीए और एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला, कई प्रत्याशियों को नहीं जानते वोटर
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. यह उपचुनाव राज्य के लिए हॉट सीट बन गया है. यूपीए किसी भी हाल में यह सीट खोना नहीं चाहेगा, जबकि एनडीए किसी भी हाल में अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस पाना चाहेगा. वहीं, कई प्रत्याशियों को यहां के वोटर्स जानते तक नहीं हैं.
रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव झारखंड का हॉट सीट बन गया है. इस उपचुनाव में पूरे राज्य की जनता की निगाहें टिकी हुई है. वहीं, सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किये जा रहे है. हालांकि, अभी चुनाव होने में 12 दिन शेष बचे हैं, लेकिन यहां कौन जीतेगा और कौन हारेगा, इसकी चर्चा पूरे राज्य स्तर पर हो रही है. यहां कुल 18 प्रत्याशी अपना किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन, तीन-चार प्रत्याशियों को छोड़ अन्य का नाम यहां के वोटर्स जानते भी नहीं हैं. वहीं, इस उपचुनाव की वर्तमान स्थिति जो है उससे स्पष्ट है कि यहां यूपीए और एनडीए प्रत्याशी के बीच ही कांटे की संघर्ष है. इधर, इस उपचुनाव को लेकर फेसबुक, व्हाट्सएप पर भी पार्टी द्वारा एक-दूसरे पर हमला किया जा रहा है.
प्रत्याशियों की रेस तेज
लोगों का कहना है कि भाजपा के बागी उम्मीदवार धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ शहर में अपनी पहचान बनायी है. जिस कारण इन्हें कुछ लोगों का समर्थन मिल सकता है. जबकि झारखंड पार्टी से संतोष महतो स्थानीय नीति मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन्हें भी कुछ वोट मिल सकता है. जानकारों का कहना है कि इस विधानसभा क्षेत्र में आजसू और कांग्रेस को ही ज्यादा वोट मिलेंगे.
रोचक होगा उपचुनाव
इधर, वोटर्स का मानना है कि अन्य प्रत्याशी वोट कटवा साबित होंगे. साथ ही कई की जमानत भी जब्त होगी, लेकिन यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच ही असली मुकाबला होगा. यूपीए किसी भी हाल में यह सीट खोना नहीं चाहेगा, जबकि एनडीए किसी भी हाल में अपनी खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस पाना चाहेगा. ऐसे में यह चुनाव काफी रोचक होने की संभावना है.
चुनाव मैदान में हैं ये प्रत्याशी
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. इसके तहत बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटूस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) एवं सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय) प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में डटे हैं.