Loading election data...

रामगढ़ उपचुनाव 2023 : ममता देवी के पति बजरंग कुमार महतो यूपीए के उम्मीदवार, सुनीता चौधरी से होगा मुकाबला

सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू ने सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भी समर्थन प्राप्त है. यह पहला मौका है, जब झारखंड में किसी उपचुनाव में भाजपा और आजसू मिलकर लड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2023 1:56 PM
an image

रामगढ़, शंकर पोद्दार. रामगढ़ उपचुनाव में पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग कुमार महतो को संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) का उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस विधायक ममता देवी के पति बजरंग कुमार महतो यूपीए के उम्मीदवार घोषित किये गये हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग को पार्टी का उम्मीदवार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. झारखंड की राजधानी रांची से सटी रामगढ़ विधानसभा सीट पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बजरंग महतो की उम्मीदवारी को दी मंजूरी

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार (4 फरवरी 2023) को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गयी. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बजंरग कुमार महतो की उम्मीदवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री खड़गे ने अपनी मंजूरी दे दी है. बता दें कि एक दिन पहले यानी शुक्रवार (3 फरवरी 2023) को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने रामगढ़ उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की थी.

आजसू की सुनीता देवी हैं एनडीए की प्रत्याशी

सुदेश महतो की पार्टी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन यानी आजसू ने सुनीता चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया, जिसे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का भी समर्थन प्राप्त है. यह पहला मौका है, जब झारखंड में किसी उपचुनाव में भाजपा और आजसू मिलकर लड़ रहे हैं. सुनीता देवी रामगढ़ के पूर्व विधायक और झारखंड सरकार में मंत्री रहे चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी हैं.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव 2023 : AJSU ने चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता को मैदान में उतारा, कल करेंगी नामांकन

2019 के चुनाव में बजरंग की पत्नी ममता देवी ने सुनीता देवी को हराया था

उल्लेखनीय है कि चंद्र प्रकाश चौधरी ने वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव गिरिडीह से लड़ा था और वह सांसद बन गये थे. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ विधानसभा सीट छोड़ दी थी. वर्ष 2019 के झारखंड विधानसभा चुनाव में चंद्र प्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को आजसू ने अपना उम्मीदवार बनाया था. कांग्रेस की ममता देवी ने उन्हें चुनाव में पराजित कर दिया था.

ममता देवी को हुई सजा की वजह से रामगढ़ में हो रहा उपचुनाव

आइपीएल गेट के बाहर हुई हिंसा के मामले में ममता देवी को पिछले दिनों हजारीबाग स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया. ममता देवी को 5 साल की सजा सुनायी गयी. कोर्ट से उनको हुई सजा की वजह से उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द हो गयी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपुचनाव की नौबत आयी. निर्वाचन आयोग ने 27 फरवरी को यहां चुनाव कराने की घोषणा की है.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 7 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, इस वजह से अफसर नहीं बता रहे नामांकन पत्र खरीदने वालों के नाम

Exit mobile version