रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 4 नॉमिनेशन फॉर्म बिके, नामांकन नहीं, चुनावी तैयारी पर क्या बोलीं डीसी माधवी मिश्रा

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को कुल चार लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा. किसी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र खरीदने वालों में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी, वीआईपी पार्टी के चरण केवट, निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार उर्फ बबलू कुशवाहा तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2023 5:50 PM

रामगढ़, नीरज अमिताभ. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे व निर्वाची पदाधिकारी मो जावेद हुसैन के साथ समाहरणालय में पत्रकारों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 18 जनवरी 2023 को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा के बाद आज मंगलवार को अधिसूचना जारी की गयी. नामांकन सात फरवरी तक सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अनुमंडल कार्यालय में किया जाएगा. स्क्रूटनी आठ फरवरी को सुबह 11 बजे से शुरू होगी. 10 फरवरी को अपराह्न 3 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं. 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मतगणना दो मार्च को होगी. चार लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा, जबकि किसी ने नामांकन नहीं किया.

रामगढ़ उपचुनाव में लगेंगे 2025 मतदानकर्मी

उपायुक्त माधवी मिश्रा ने बताया कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रक्रिया के लिए विभिन्न क्षेत्रों में लगाए जाने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों की नियुक्ति का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. उपचुनाव के दौरान कुल 2025 मतदान कर्मी, 69 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 63 माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति की गयी है. विभिन्न चरणों में प्रशिक्षण देने का कार्य किया जा रहा है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कुल 233 भवनों में 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें रामगढ़ प्रखंड में 118, दुलमी प्रखंड में 64, चितरपुर प्रखंड में 70 व गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर कुल 55 सेक्टर एवं 10 क्लस्टर बनाए गए हैं. मतदान कर्मियों व मतदान सामग्री को सुरक्षा उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता सुनिश्चित कराई गई है. मतदान कर्मियों के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है. 405 मतदान केंद्रों में 244 मतदान केंद्र अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील एवं 47 सामान्य मतदान केंद्र हैं. स्ट्रॉन्ग रूम व काउंटिंग हॉल रामगढ़ महाविद्यालय में बनाया गया है.

Also Read: खतियानी जोहार यात्रा: सोनारी हवाई अड्डे से जमशेदपुर-कोलकाता हवाई सेवा का शुभारंभ कर क्या बोले सीएम हेमंत सोरेन

चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने बताया कि रामगढ़ जिले में कुल छह चेकनाके संचालित हैं. उनके माध्यम से लगातार अवैध कैश, शराब, हथियार समेत चुनाव प्रभावित करने वालों के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिनके पास भी लाइसेंसी हथियार हैं, वे सभी अपने नजदीकी थाना में जाकर उसका सत्यापन करा लें व हथियार को जमा कर दें.

Also Read: जमशेदपुर में ओवरब्रिज का उद्घाटन कर बोले सीएम हेमंत सोरेन, 1932 का खतियान हर हाल में होगा लागू

चार लोगों ने खरीदा नाामांकन पत्र

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के बाद मंगलवार को कुल चार लोगों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा. किसी ने मंगलवार को नामांकन दाखिल नहीं किया. नामांकन पत्र खरीदने वालों में आजसू पार्टी की सुनीता चौधरी, वीआईपी पार्टी के चरण केवट, निर्दलीय प्रत्याशी अजीत कुमार उर्फ बबलू कुशवाहा तथा प्रदीप कुमार शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version