11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: 67.96% वोटिंग, 18 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद, 2 मार्च को होगी काउंटिंग

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में से 1,15,931 पुरुष मतदाताओं एवं 1,12,221 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान समाप्ति के बाद 5 बजे तक कुल 67.96% मतदान प्रतिशत रहा.

रांची. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार (27 फरवरी) को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. 67.96 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 2 मार्च को काउंटिंग (मतगणना) की जाएगी. मतदाताओं ने 18 उम्मीदवारों के भाग्य को ईवीएम में कैद कर दिया. मतदान के दौरान महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कड़ी सुरक्षा में वोटिंग संपन्न हुई. मतदान के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

67.96 फीसदी हुआ मतदान

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान हुआ. सुबह 7 बजे ही वोटिंग शुरू हो गयी. शाम पांच बजे तक मतदान संपन्न हुआ. इस दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटन की सूचना नहीं है. महिलाओं ने बढ़चढ़कर वोट किया. विधानसभा क्षेत्र के कुल 3,35,734 मतदाताओं में से 1,15,931 पुरुष मतदाताओं एवं 1,12,221 महिला वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान समाप्ति के बाद 5 बजे तक कुल 67.96% अनुमानित मतदान प्रतिशत रहा. पुरुष मतदाताओं के 66.79% की तुलना में कुल 69.19% महिला मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.

Also Read: Ramgarh By-Election 2023 Live: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में 67.96 फीसदी वोटिंग, 228152 ने किया मतदान

405 मतदान केंद्रों पर दी गयी थीं ये सुविधाएं

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 405 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की जागरूकता एवं सहयोग के लिए भी आयोग द्वारा कार्य किए गए थे. उपचुनाव में आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए 405 वॉलेंटियर, 51 व्हीलचेयर एवं 79 वाहनों का इंतजाम किया गया था. चुनावी प्रक्रिया के दौरान चुनाव आयोग की कड़ी नजर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर रही. इस प्रक्रिया में 46,22,210 रुपये सहित 7,11,424 रुपये की अवैध शराब जब्त की गयी. आपको बता दें कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी हैं. यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो और एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी समेत 18 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. जनता ने वोट कर अपना अपना फैसला दे दिया है, लेकिन 2 मार्च को काउंटिंग के साथ ये खुलासा हो जाएगा कि रामगढ़ की जनता ने अपना विधायक किसे चुना. अब सबकी निगाहें 2 मार्च पर टिकीं हैं.

Also Read: झारखंड: धनकुबेर चीफ इंजीनियर बीरेंद्र राम के बाद अब असिस्टेंट इंजीनियर रामपुकार राम के आवास पर ईडी की रेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें