रामगढ़ विधानसभा चुनाव में आजसू और कांग्रेस में होता रहा है सीधा मुकाबला, 31 को अधिसूचना जारी करेगा चुनाव आयोग

Ramgarh by-election: चुनाव आयोग रामगढ़ उपचुनाव की अधिसूचना मंगलवार 31 जनवरी को जारी करेगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सात फरवरी तक प्रत्याशियों का नामांकन लिया जायेगा. आठ फरवरी को स्क्रूटनी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2023 8:32 AM
an image

रामगढ़ विधानसभा चुनाव में आजसू और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होता रहा है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव से इन दोनों दलों के बीच ही 60-70 प्रतिशत वोट बंटते रहे हैं. राज्य गठन के बाद इनके अलावा कोई भी दल कोण नहीं बना पा रहा है. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ममता देवी ने 44.70 प्रतिशत वोट लाकर जीत दर्ज की थी. वहीं आजसू को 31.86 और भाजपा को 14.26 प्रतिशत वोट मिले थे. इससे पहले वर्ष 2014 के चुनाव में 49.06 प्रतिशत वोट लाकर आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी विजयी हुए थे. वहीं कांग्रेस को 22.75 व झामुमो को 12.75 प्रतिशत वोट मिले थे. वर्ष 2009 के चुनाव में आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी ने 38.64 प्रतिशत वोट लाकर चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस को 23.34 प्रतिशत मत मिले थे. वर्ष 2005 के चुनाव में आजसू के चंद्र प्रकाश चौधरी 34 प्रतिशत मत लाकर विजयी हुए थे. इस चुनाव में सीपीआइ को 19 प्रतिशत वोट मिले थे.

एनडीए से आजसू, तो यूपीए से कांग्रेस उतार सकती है प्रत्याशी

पिछले चुनाव में आजसू व भाजपा अलग-अलग चुनाव लड़े थे, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला था. यूपीए गठबंधन में कांग्रेस को टिकट दिया गया था. इससे पहले के चुनाव में कांग्रेस व झामुमो की ओर से प्रत्याशी उतारे जाते रहे थे, जिसका फायदा आजसू को मिलता रहा है. वर्तमान में हो रहे उपचुनाव में एनडीए में शामिल होकर आजसू चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ यूपीए फोल्डर से कांग्रेस का प्रत्याशी उतारने को लेकर सहमति बन गयी है.

रामगढ़ चुनाव में प्रत्याशी उतारेगी लोजपा (आर)

लोजपा (आर) रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारेगी. साथ ही 2023 में होनेवाले नगर निकाय चुनाव में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. यह निर्णय रविवार को निवारणपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई प्रदेश समिति की बैठक में लिया गया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बिरेंद्र प्रधान ने जिला व प्रखंड मुख्यालय में शिविर लगाकर सदस्यता अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा व विधानसभा चुनाव को लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और हर बूथ पर 10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक किया जायेगा. बैठक में कृष्ण देव पासवान, प्रमोद सिंह, रामसिंघासन शर्मा, कपिल पासवान, बेलाल खान, शिवजी कुमार, अभिषेक राय, उत्तम राय और दिनेश सोनी समेत विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे.

Also Read: Ramgarh By Election: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्या हैं प्रशासनिक तैयारियां, क्या बोलीं DC माधवी मिश्रा
31 जनवरी को अधिसूचना जारी करेगा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग रामगढ़ उपचुनाव की अधिसूचना मंगलवार 31 जनवरी को जारी करेगा. इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सात फरवरी तक प्रत्याशियों का नामांकन लिया जायेगा. आठ फरवरी को स्क्रूटनी होगी. नाम वापसी की अंतिम तिथि 10 फरवरी है. 27 फरवरी को मतदान और दो मार्च को मतगणना होगी.

Exit mobile version