आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने हेमंत सरकार को बताया झूठा, बाबूलाल मरांडी बोले- मासूम बच्चे पर वोट मांग रहे CM
सुदेश महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने राज्य गठन से लेकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. झारखंडी विषयों को लेकर यह पार्टी चिंतन व चिंता करती है. वर्तमान सरकार वोट बैंक की राजनीति में सारे अहम मुद्दे उलझा रही है.
आजसू अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा है कि राज्य की वर्तमान यूपीए सरकार लोगों को झूठा आश्वासन दे रही है. राज्य के लोगों को ठगा है. यह सरकार विकास विरोधी है. राज्य के आदिवासी-मूलवासी को इस सरकार ने धोखा दिया है. पिछड़ों को आरक्षण से लेकर स्थानीयता के मुद्दों को उलझाया है. यह सरकार सदन में भी विधायकों की नहीं सुनती है. श्री महतो रविवार को रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार अभियान को तहत नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री महतो ने कहा कि आजसू पार्टी ने राज्य गठन से लेकर उनके अधिकारों के लिए संघर्ष किया है. झारखंडी विषयों को लेकर यह पार्टी चिंतन व चिंता करती है. वर्तमान सरकार वोट बैंक की राजनीति में सारे अहम मुद्दे उलझा रही है. आज तीन वर्षों से राज्य को मूलवासी प्रतिभावान छात्र सड़क पर हैं. इस सरकार ने नौजवानों से वादाखिलाफी की है.
कार्यकर्ता घर -घर जाकर जागरूक करें : भाजपा
भाजपा उपचुनाव प्रभारी राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि वह घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने रविवार को रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में वोटरों से संपर्क किया. चाय पर चर्चा और जनसंपर्क अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. वार्ड पांच के लोगों के साथ श्री साहू ने चाय पर चर्चा करने के साथ जनसंपर्क में भी हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में लूट और झूठ की सरकार चल रही है.
इसके सहयोगी कांग्रेसी नेता भी रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मतदान के दिन हमारा लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान केंद्र तक ले जाने का होना चहिए. केंद्र सरकार द्वारा झारखंड की गरीब जनता के लिए भेजे गये राशन को भी इन लोगों ने मिलकर लूट लिया.
कार्यकर्ताओं के साथ आदित्य साहू ने विद्या नगर के मोहल्लों में जनसंपर्क कर एनडीए गठबंधन की उम्मीदवार सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अभियान में प्रदेश नेता अमरनाथ चौधरी, कैंट प्रभारी सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा, जिला महामंत्री प्रो खिरोधर साहू, प्रो आलोक सिंह, संजीत सिंह छोटू, छोटन सिंह, सत्यजीत चौधरी, प्रवीण सोनू समेत अन्य शामिल थे.
मासूम बच्चे को आगे कर वोट मांग रहे मुख्यमंत्री
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने भी सीएम हेमंत सोरेन पर हमला बोलेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जी रामगढ़ उपचुनाव में जब मुद्दे खत्म हो गए तो मासूम बच्चे को आगे करके वोट मांग रहे हैं. नियमतः जिस बच्चे को मां के साथ होना चाहिए था, उसका बचपन और एक मां के वात्सल्य की तिलांजलि देकर उसका राजनीतिक स्वार्थ के लिए इस्तेमाल कितना उचित है? काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती.