14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ उपचुनाव 2023 : वाहन चेकिंग के दौरान करीब साढ़े 6 लाख रुपये जब्त, मांडू थाने को सौंपा

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान बुधवार 15 फरवरी, 2023 को एक वाहन से करीब साढ़े छह लाख रुपये जब्त किये गये. जब्त रुपये को मांडू थाने को सुपुर्द कर दिया गया. इससे पहले भी वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख रुपये जब्त हुए.

Ramgarh By Poll 2023: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन वाहनों की सघन चेकिंग अभियान चला रहा है. इसी के तहत बुधवार 15 फरवरी को मांडू थाने के समीप एनएच-33 के पास स्टेटिक सर्विलांस की टीम ने एक स्कार्पियो से छह लाख 40 हजार रुपये जब्त किये हैं. ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी मधुसूदन ठाकुर के निर्देश पर जब्त रुपये को मांडू थाने को सुपुर्द कर दिया गया. बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी, 2023 को भी वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपये जब्त किये थे.

वाहन चेकिंग के दौरान छह लाख 40 हजार रुपये जब्त

27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा का उपचुनाव है. इसको लेकर जिला प्रशासन की सघन चेकिंग अभियान चल रहा है. बुधवार को भी मांडू स्थित एनएच-33 के पास स्टेटिक सर्विलांस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी क्रम में कोडरमा से रांची जाने के क्रम में मांडू के पास एक स्कार्पियो को रोका गया. तलाशी लेने पर इस वाहन के अंदर से छह लाख 40 हजार रुपये बरामद हुए.

कोडरमा से रांची जाने के दौरान जांच में रुपये जब्त

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी द्वारा गठित स्टेटिक सर्विलांस की टीम बुधवार को सड़क में आवागमन करने वाले चार पहिया वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान कोडरमा से रांची जाने के क्रम में मधवाटांड़ कोडरमा निवासी बिरेंद्र कुमार यादव के वाहन की भी जांच की गई. इस क्रम में दंडाधिकारी समेत पुलिस की टीम वाहन की तलाशी ली. जिसमें वाहन के अंदर एक नीले रंग की फाइल में रखे सभी रुपये पर नजर पड़ी. इन रुपयों को पदाधिकारियों ने जब्त कर लिया.

Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव 2023 : वाहन जांच के दौरान डिक्की से 10 लाख रुपए कैश जब्त

इससे पहले 10 लाख रुपये जब्त

बता दें कि इससे पहले 12 फरवरी, 2023 को भी वाहन चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन से 10 लाख रुपये जब्त किये गये. स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा चलाए गए जांच अभियान में एक वाहन की डिक्की से 10 लाख रुपये जब्त किये गये. जब्त राशि को संबंधित थाने को सुपुर्द करते हुए इसकी सूचना जिले में गठित कैश रिलीज कमेटी को भेज दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें