14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामगढ़ उपचुनाव : यूपीए और एनडीए का आरोप-प्रत्यारोप तेज, वोटर को अपने पक्ष में करने में जुटी पार्टियां

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर यूपीए-एनडीए नेताओं की सरगर्मी तेज हो गयी. वोटर को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने एनडीए पर जमकर निशाना साधा, वहीं भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पिछले तीन साल से रामगढ़ में विकास नहीं होने की बात कही.

Ramgarh By Poll 2023: रामगढ़ उपचुनाव को लेकर आराेप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. यूपीए जहां एनडीए पर सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करने का आरोप लगा रही है, वहीं एनडीए नेताओं का कहना है कि पिछले तीन साल से रामगढ़ में विकास का पहिया थम-सा गया है. इसके साथ ही क्षेत्र के मतदाता को अपने पक्ष में करने में जुट गये हैं.

एनडीए सिर्फ धर्म और जाति की राजनीति करता है : राजेश ठाकुर

गोला प्रखंड क्षेत्र के सोसोकला, मगनपुर एवं चाड़ी में आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि एनडीए सिर्फ जाति एवं धर्म की राजनीति करती है. आजसू को वोट देने का मतलब है, भाजपा को समर्थन करना. एनडीए को विकास से कोई लेना-देना नहीं है. कहा कि बीजेपी सिर्फ लोगों को सपना दिखाने का काम करती है.

जन आंदोलन के कारण ममता देवी को जेल जाना पड़ा : मंत्री आलमगीर आलम

वहीं, ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि आपलोगों ने ममता देवी को पांच वर्षों के लिए विधायक बनाया था, लेकिन उन्हें आम जनता के आंदोलन में भाग लेने के कारण जेल जाना पड़ा. उनकी विधायकी रद्द हो गयी. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि झारखंड सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना, किसान ऋण माफी योजनाएं चालू की. इसका लाभ सभी किसानों को मिला. यूपीए गठबंधन सरकार सभी वायदे को पूरा कर रही है. उन्होंने 27 फरवरी को हाथ छाप पर वोट देकर बजरंग महतो को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर ने भी लोगों को संबोधित किया.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव 2023 : यूपीए और एनडीए प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला, कई प्रत्याशियों को नहीं जानते वोटर

तीन साल से रामगढ़ में विकास का पहिया थम गया है : आदित्य साहू

दूसरी ओर, वैष्णो मंदिर के निकट छावनी परिषद में चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित थे. चुनावी चर्चा करते हुए आदित्य साहू ने कहा कि पिछले तीन साल से रामगढ़ के विकास का पहिया थम चुका है. राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग और खनिज तस्करी का उद्योग चरम पर है. जब अधिकारी पैसे देकर मनचाही पोस्टिंग पर जायेंगे, तो वह वहां ईमानदारी से नौकरी कैसे कर सकते हैं.

एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जीताने की अपील

उन्होंने कहा कि आज सत्ता सुख भोगने वाली कांग्रेस गठबंधन की सरकार ने चुनाव के समय युवाओं से रोजगार सहित बेरोजगारी भत्ता देने के वायदा कर सत्ता हासिल किया, पर युवाओं को रोजगार देने के बदले स्पेशल फोर्स और सहिया दीदियों का रोजगार छीन लिया. झारखंड की गरीब जनता और किसानों से पेट्रोल कूपन के माध्यम से 25 रुपये सब्सिडी देने का वायदा कर उनको भी ठग लिया. आज तक किसी को एक रुपया नहीं मिला. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन की संयुक्त उम्मीदवार सुनीता चौधरी को जीत दिला कर भ्रष्टाचार सरकार को उखाड़ फेंकना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें