रामगढ़ उपचुनाव 2023: रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन, 2023 के तहत सात फरवरी, 2023 को नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद बुधवार आठ फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच हुई. चुनाव प्रक्रिया में कुल 23 नामांकन पत्र खरीदे गये थे. नामांकन के आखिरी दिन तक कुल 20 नामांकन किये गये थे. जांच के बाद 18 नामांकन सही पाया गया तथा दो नामांकन को त्रुटिपूर्ण पाते हुए रद्द कर दिया गया. नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 10 फरवरी है.
इन प्रत्याशियों के नामांकन सही पाये गये
जिनके नामांकन सही पाये गये उनमें बजरंग महतो (इंडियन नेशनल कांग्रेस), सुनीता चौधरी (आजसू पार्टी), युगन कुमार (नवोदय जनतांत्रिक पार्टी), संतोष कुमार महतो (झारखंड पार्टी), अजीत कुमार (निर्दलीय), इमाम सफी (निर्दलीय), कामदेव महतो (निर्दलीय), तुलेश्वर कुमार पासवान (निर्दलीय), धनंजय कुमार पुटुस (निर्दलीय), पांडव कुमार महतो (निर्दलीय), प्रदीप कुमार (निर्दलीय), फारुख अंसारी (निर्दलीय), मनोज कुमार बेदिया (निर्दलीय), महिपाल महतो (निर्दलीय), रामावतार महतो (निर्दलीय), रंजीत महतो (निर्दलीय), सहदेव कुमार (निर्दलीय) एवं सुलेन्द्र महतो (निर्दलीय) शामिल हैं. जिन दो लोगों के नामांकन को त्रुटिपूर्ण पाते हुए रद्द कर दिया गया उनमें अधिवक्ता नीतेश कुमार सिन्हा एवं संजय कुमार शामिल हैं.
27 फरवरी को है वोटिंग
बता दें कि पूर्व विधायक ममता देवी के गोला आईपीएल गोलीकांड में दोषी पाये जाने के कारण विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद यह सीट खाली हुआ था. पिछले दिनों मुख्य निर्वाचन आयोग ने रामगढ़ उपचुनाव की तारीख घोषित की थी. इसके बाद से राजनीतिक सक्रियता काफी बढ़ गयी. सात फरवरी को नॉमिनेशन का आखिरी दिन था. वहीं, आठ फरवरी को स्क्रूटनी और 10 फरवरी को नाम वापस लेने का अंतिम तारीख है. चुनाव आयोग ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग 27 फरवरी, 2023 निर्धारित की है, वहीं, दो मार्च को काउंटिंग है.