Loading election data...

रामगढ़ उपचुनाव 2023 : यूपीए के लिए विधानसभा सीट बचाना चुनौती, एनडीए ने झोंकी ताकत, पढ़ें पूरी खबर

रामगढ़ उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है. इस उपचुनाव में यूपीए-एनडीए प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर होने की संभावना है. इसको लेकर सभी अपने-अपने तरीके से वोटर्स को रिझाने में जुट गये हैं. इस सीट पर 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2023 2:12 PM

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : यूपीए सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तीन वर्षों के कार्यकाल में राज्य के चार विधानसभा में उपचुनाव हुआ है. जबकि रामगढ़ में पांचवां उपचुनाव 27 फरवरी, 2023 को होना है. हालांकि, यूपीए ने चारों उपचुनाव में बाजी मारी है, लेकिन पांचवां उपचुनाव रामगढ़ सीट को बचाना यूपीए के लिए चुनौती होगा. क्योंकि इस सीट को दोबारा हासिल करने के लिए एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. पिछले दिनों गोला के सीपीसी कॉलेज में आजसू चूल्हा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन कर अपनी ताकत को दर्शा दिया है.

चार विधानसभा उपचुनाव में यूपीए ने मारी बाजी

बता दें कि बेरमो, मधुपुर, मांडर एवं दुमका विधानसभा उपचुनाव में परिवार के सदस्य को ही जीत हासिल हुई है. मतदाताओं ने इनके पक्ष में सहानुभूति दिखायी है और प्रत्याशियों को जीत दिलायी है. इसें बेरमो में पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र जयमंगल सिंह, मधुपुर में हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन अंसारी, मांडर में पूर्व विधायक बंधु तिर्की की पुत्री शिल्पी नेहा तिर्की को जीत मिली. जबकि दुमका में मुख्यमंत्री के छोटे भाई बसंत सोरेन पर मतदाताओं ने भरोसा जताया.

सुनीता चौधरी, बजरंग महतो समेत 18 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

रामगढ़ में भी पूर्व विधायक ममता देवी के जेल जाने के बाद इनके पति बजरंग महतो चुनाव लड़ रहे हैं. अब देखना यह है कि यहां भी जनता इनके पक्ष में सहानुभूति दिखायेगी या एनडीए इस सिलसिले को तोड़ पायेगी. हालांकि, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो सहित तीन बार विधायक रहे और वर्तमान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी यहां के प्रत्याशी सुनीता चौधरी को जीताने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए है और नयी रणनीति बनायी है. साथ ही यूपीए प्रत्याशी को घेरने में लगे हुए है.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत अन्य नेता पहुंचे रजरप्पा, कहा- NDA को चटाएंगे धूल

यूपीए-एनडीए प्रत्याशी के बीच टक्कर

बता दें कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में यूपीए प्रत्याशी ममता देवी को 99,944, आजसू के उम्मीदवार सुनीता चौधरी को 71,226 एवं भाजपा के प्रत्याशी रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को 31,874 मत हासिल हुए थे. लेकिन इस बार आजसू-भाजपा का गठबंधन है. एनडीए के लोगों का मानना है कि अगर आजसू और भाजपा के वोट को मिला दिया जाए, तो यूपीए प्रत्याशी से अधिक वोट हो जायेगा. जिस कारण इस बार एनडीए अपनी जीत के लिए आश्वसत नजर आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version