Loading election data...

रामगढ़ उपचुनाव :UPA प्रत्याशी बजरंग महतो आज करेंगे नॉमिनेशन,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रहेंगे मौजूद

रामगढ़ उपचुनाव धीरे-धीरे परवान चढ़ने लगा है. सात फरवरी को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो नाॅमिनेशन करेंगे. इसके साथ ही यह उपचुनाव भी रोचक हो जाएगा. इस सीट पर पहले ही एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ताल ठोंक रही है. इसके साथ कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 11:39 AM
an image

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर 27 फरवरी को मतदान होना है. जिसको लेकर विभिन्न प्रत्याशी चुनावी मैदान में आने लगे हैं. इस उपचुनाव को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ने लगी है. एनडीए की सुनीता चौधरी दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं. वहीं, पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो इस बार यूपीए के प्रत्याशी है. बजरंग महतो सात फरवरी को नामांकन करेंगे. ये पहली बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे है. नामांकन के दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद रहेंगे.

वीआईपी के चरण केवट का टिकट कटा

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के घोषित उम्मीदवार चरण केवट को अंतिम समय में टिकट नहीं दिया गया. जबकि पार्टी द्वारा पूर्व में इन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया था. जिसको लेकर चरण केवट ने ताबड़तोड़ चुनावी प्रचार भी कर रहे थे. इन्हें टिकट नहीं मिलने से घोषित प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं में भारी निराशा है. दूसरी ओर, भाजपा के बागी नेता धनंजय कुमार पुटूस ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन कराया है. इसके अलावे तीन-चार अन्य लोगों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन कराया है.

चंद्रप्रकाश की पत्नी और ममता के पति के बीच होगा रोचक मुकाबला

बहरहाल क्षेत्र में जो चर्चा हो रही है, उसमें एनडीए उम्मीदवार सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी और यूपीए के उम्मीदवार सह पूर्व विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो के बीच ही रोचक मुकाबला होने की बात सामने आ रही है. अभी से ही लोगों द्वारा मतों का आकलन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनाव में यूपीए प्रत्याशी ममता देवी को 99,944 वोट प्राप्त हुए थे. जबकि आजसू की उम्मीदवार सुनीता चौधरी को 71,226 एवं भाजपा के उम्मीदवार रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू को 31,874 वोट मिला था. लेकिन इस उप चुनाव में भाजपा और आजसू का गठबंधन होने से समीकरण बदल सकता है.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव : 2019 की हार का बदला लेने सुनीता चौधरी चुनावी मैदान में उतरी, NDA ने बनाया प्रत्याशी

क्षेत्र में पसीना बहा रहे है चंद्रप्रकाश, ममता ने सलाखों के पीछे से लिखा पत्र

उपचुनाव को लेकर चंद्रप्रकाश चौधरी काफी संवेदनशील नजर आ रहे हैं. वे इस बार यूपीए प्रत्याशी को कोई मौका नहीं देना चाह रहे हैं. अपनी पत्नी की जीत सुनिश्चित करने के लिए श्री चौधरी खुद डोर टू डोर जाकर लोगों से सीधा संपर्क कर रहे हैं. साथ ही लोगों को इनके द्वारा किये गये कार्यों को भी बता रहे हैं. श्री चौधरी मतदाताओं से कह रहे हैं कि पिछले तीन वर्ष में रामगढ़ क्षेत्र में विकास के मामले में काफी पिछड़ गया है. उधर, यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो और कार्यकर्ता जहां क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार प्रसार जोर-शोर से कर रहे है. वहीं इनकी पत्नी पूर्व विधायक ममता देवी भी जयप्रकाश नारायण कारा हजारीबाग से जनता के नाम पत्र लिख कर अपने पति को सपोर्ट करने की अपील की है. यूपीए प्रत्याशी का कहना है कि पूर्व विधायक को साजिश के तहत फंसाया गया.

Exit mobile version