Loading election data...

रामगढ़ उपचुनाव : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत अन्य नेता पहुंचे रजरप्पा, कहा- NDA को चटाएंगे धूल

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो मंगलवार को नॉमिनेशन करेंगे. इनके नॉमिनेशन से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय सहित पार्टी के कई नेता और मंत्री रजरप्पा पहुुंचे. इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने इस उपचुनाव में एनडीए को धूल चटाने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2023 1:00 PM
an image

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो के नामांकन से पूर्व पार्टी के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दीपिका पांडेय, पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की सहित कई दिग्गज नेता रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान इन नेताओं ने मां छिन्नमस्तिके देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की. साथ ही नारियल बलि देकर रक्षा सूत्र बंधवाया.

रामगढ़ उपचुनाव : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय समेत अन्य नेता पहुंचे रजरप्पा, कहा- nda को चटाएंगे धूल 2

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी बोले- बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित

पूजा-अर्चना के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए को धूल चटाएंगे. यहां यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि यहां विषम परिस्थिति में चुनाव हो रहा है क्योंकि साजिशकर्ताओं के कारण पूर्व विधायक ममता देवी जेल में है. इसका जवाब जनता 27 फरवरी को होने वाले मतदान में देगी. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यहां यूपीए गठबंधन पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. यूपीए के कार्यकर्ता और मतदाता प्रत्याशी बजरंग के साथ खड़े हैं.

Also Read: रामगढ़ उपचुनाव :UPA प्रत्याशी बजरंग महतो आज करेंगे नॉमिनेशन,कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय रहेंगे मौजूद

प्रत्याशी ने की मां छिन्नमस्तिके की पूजा

इधर, अपने नामांकन से पूर्व यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो अपने समर्थकों के साथ रजरप्पा मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके अलावा श्री महतो सरगडीह स्थित परचांडू पहाड़ पहुंच कर पूजा-अर्चना किये. मौके पर राजेंद्रनाथ चौधरी, मानिक पटेल, कमलेश महतो, गौरीशंकर महतो, शंकर करमाली सहित कई मौजूद थे.

Exit mobile version