रामगढ़ उपचुनाव की बढ़ने लगी सरगर्मी, ममता देवी के देवर अमित महतो ने कांग्रेस टिकट के लिए पेश की दावेदारी

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ चुनाव लड़ने की चाहत रखने वालों की सक्रियता बढ़ गयी है. गुरुवार को पूर्व विधायक ममता देवी के देवर अमित कुमार महतो ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के सामने अपनी दावेदारी पेश की. उन्होंने प्रदेश प्रभारी समेत विधायक दल के नेता को भी आवेदन भेजा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 6:49 PM

Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही जिला के लोगों की उत्सुकता चुनाव लड़ने वालों को लेकर बढ़ गई है. लोगों की सर्वाधिक रुचि कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर है. इसी बीच गुरुवार को हुई एक घटना ने कांग्रेसी उम्मीदवारों की दावेदारी को रोचक बना दिया है. गुरुवार को रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी के देवर अमित कुमार महतो ने भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर टिकट के लिए दावेदारी पेश कर दी.

अमित महतो ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिया आवेदन

गुरुवार को रांची में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को दिये आवेदन में लिखा है कि मैं अमित कुमार महतो ग्राम होहद पो सिकनी थाना रजरप्पा प्रोजेक्ट जिला रामगढ़ का स्थाई निवासी हूं. मेरे नेतृत्व में वर्ष 2019 में कांग्रेस पार्टी की पूर्व विधायक ममता देवी और हजारों लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली थी. हमारे परिवार ने यह निर्णय लिया था कि चुनावी राजनीति में मेरे परिवार से ममता देवी को आगे किया जाएगा.

अमित महतो ने खुद की मजबूत दावेदारी पेश किया

आवेदन में लिखा गया है कि वर्तमान परिस्थिति में ममता देवी को सजा हो जाने के बाद जो चुनाव होने जा रहा है. उसमें हमारे सभी समर्थकों का मानना है कि चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को सिर्फ मैं ही हरा सकता हूं. आवेदन में अमित कुमार महतो द्वारा यह भी लिखा गया है कि मेरे अलावा मेरे परिवार से कोई भी राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों में नहीं रहा है. आम जनता में मेरी स्वीकार्यता की वजह से ही मैं जब 2019 चुनाव में ममता देवी के लिए आम जनता की बीच गया तो ममता देवी चुनाव जीत सकी.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का बज गया बिगुल, 27 फरवरी को वोटिंग और दो मार्च को है काउंटिंग

विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराने की मांग

अमित कुमार महतो ने विधानसभा क्षेत्र में सर्वे कराने की अपील प्रदेश अध्यक्ष से की है, ताकि सच्चाई पार्टी को मालूम हो सके. लिखा गया है कि अगर पार्टी मुझे प्रत्याशी बनाती है, तो मैं यह सीट जीत कर कांग्रेस पार्टी को दूंगा. आवेदन की प्रतिलिपि कांग्रेस पार्टी के नेता विधायक दल आलमगीर आलम तथा झारखंड प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय को भी दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version