19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी और चौपन एक्सप्रेस का बरकाकाना रूट बंद होने व बिजली कटौती के खिलाफ चेंबर का रामगढ़ बंद, दिखा असर

jharkhand news: रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और रांची-चौपन एक्सप्रेस के वाया बरकाकाना परिचालन बंद करने तथा बिजली कटौती के खिलाफ रामगढ़ चेंबर का गुरुवार को एक दिवसीय बंद रहा. इस दौरान सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. चेंबर ने सरकार से अविलंब समाधान की मांग की है.

Jharkhand news: रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (Ramgarh Chamber of Commerce and Industries) के गुरुवार को रामगढ़ जिले में अनियमित विद्युत कटौती, रांची-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस व रांची-चौपन एक्सप्रेस का परिचालन वाया बरकाकाना होकर पूर्ण रूप से बंद करने के विरोध में बंद का आह्वान किया था. बंद स्वत: स्फूर्त व असरदार रहा. क्षेत्र के सभी व्यापारी, उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने अपना समर्थन बंदी को अभूतपूर्व बना दिया था. रामगढ़ शहर, घाटो, भुरकुंडा, सिरका, अरगड्डा, गोला, चितरपुर, बरकाकाना, कुजू, मांडू सभी जगह पर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे.

Undefined
राजधानी और चौपन एक्सप्रेस का बरकाकाना रूट बंद होने व बिजली कटौती के खिलाफ चेंबर का रामगढ़ बंद, दिखा असर 3

बंद का आलम यह था कि छोटे व फुटपाथ पर भी चाय-पान का दुकान लगाने वालों ने भी दुकानें बंद रखी थी. सब्जी मार्केट में भी इक्का-दुक्का की संख्या में सब्जी विक्रेता ही पहुंचे. बंद से आवश्यक सेवाओं को अलग रखा गया था. लेकिन, पूर्वाह्न में होटल आदि को भी बंद देखा गया. बंद को लेकर चेंबर के पदाधिकारी व सदस्यों ने रामगढ़ शहर का भ्रमण किया. रामगढ़ शहर में स्थित दोनों वाहन पड़ाव सुने रहे. बस समेत छोटे सवारी वाहन भी नहीं चले. केवल इक्का- दुक्का ऑटो ही चलते दिखा.

Undefined
राजधानी और चौपन एक्सप्रेस का बरकाकाना रूट बंद होने व बिजली कटौती के खिलाफ चेंबर का रामगढ़ बंद, दिखा असर 4

दुकानदारों ने स्वत: दुकानें बंद रखी थी. कहीं भी बंद को लेकर रामगढ़ चेंबर अधिकारियों को कुछ कहने की जरूरत नहीं हुई. सुबह से ही चेंबर पदाधिकारी व सदस्य सुभाष चौक पर जमे हुए थे. बंद को लेकर चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी, उपाध्यक्ष अमरेश गणक, मानद सचिव भूपेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, सह सचिव गोपाल शर्मा, रेलवे सब कमेटी के चेयरमैन अरुण कुमार राय, विद्युत कमिटी के चेयरमैन मनजी सिंह के अलावा काफी संख्या में चेंबर सदस्य मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: NIA ने शुरू की हथियार आपूर्ति मामले की जांच, सीआरपीएफ जवान सहित कई जवान हैं आरोपी बंद की सफलता पर चेंबर अध्यक्ष ने जताया आभार

गुरुवार की बंदी को सफलता को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने सभी लोगों का आभार प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि अगर आज के बंदी के बावजूद अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है, तो 25 दिसंबर को चेंबर के कार्यकारिणी सदस्य, क्षेत्र के व्यापारी, सामाजिक संस्थान, राजनीतिक कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगे इससे भी धारदार आंदोलन का रूप-रेखा तैयार करेंगे.

श्री तिवारी ने मांग किया कि अविलंब विद्युत कटौती बंद की जाये तथा राजधानी एक्सप्रेस व चौपन एक्सप्रेस के पुन: पूर्व के मार्ग वाया बरकाकाना होकर चलाया जाये. जिससे रामगढ़ की जनता को मिलने वाला फायदा फिर से मिल सके.

Posted By: Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें