रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में होगा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, देश विदेश से आयेंगे प्रख्यात वक्ता
यह कार्यक्रम 21 और 22 जनवरी को कॉलेज में ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉड में होगा. जिसमें उन्नत अनुकूलन तकनीकों और अनुप्रयोगों पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा.
(सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार) चितरपुर : रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में बुधवार को उन्नत अनुकूलन तकनीकों और अनुप्रयोगों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में बुधवार को कॉलेज में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसमें टेक्नो इंडिया झारखंड परियोजना के उप निदेशक विष्णु चट्टोपाध्याय ने एओटीए 2023 के बारे में घोषणा की.
उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम 21 और 22 जनवरी को कॉलेज में ऑफलाइन और ऑनलाइन मॉड में होगा. जिसमें उन्नत अनुकूलन तकनीकों और अनुप्रयोगों पर यह पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन होगा. इसका आयोजन रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज द्वारा सुल्तान मौले स्लीमेन यूनिवर्सिटी, मलेशिया के सहयोग से किया जा रहा है. उक्त सम्मेलन ओप्टीमाइजेशन एंड कंम्प्युटिंग विषय पर आधारित होगा.
इस सम्मेलन में दो देशों के प्रख्यात वक्ता एवं भारत के विभिन्न प्रसिद्ध कॉलेजों के वक्ता भी शामिल होंगे. साथ ही साथ सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो, सरला बिड़ला विश्वविद्यालय से गोपाल पाठक, टीडीयू, वियतमान से डॉ बुइ थान हंग, यूएनएम यूएसए से डॉ फ्लोरेंटिन स्मारंदचे, आईआईटी जोधपुर से डॉ तन्मय कुंडू, एमआरआईआईएस से डॉ अनिता खोसला, केआईआईटी विश्वविद्यालय से भारत डॉ सुशांत त्रिपाठी और एएमयू से डॉ इरफान अली शामिल होंगे.
प्राचार्या डॉ श्रावणी रॉय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है, इससे युवा शोधकर्ताओं को भी प्रेरणा मिलेगी और किसी भी काम से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह विभिन्न देशों के कॉलेजों के बीच लिंक बनाने में सहायक साबित होगा. मौके पर उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम, ट्रेनिंग प्लेसमेंट ऑफिसर अभिनव विश्वास, कोमल कुमारी सहित कई मौजूद थे.