झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिला में सोमवार को दिन-दहाड़े एक ज्वेलरी शॉप से 15 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये. घटना रामगढ़ थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर हुई. जिला मुख्यालय के गांधी चौक क्षेत्र में दामोदर पुल के निकट रामगढ़ थाना के पास कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में चार हथियारबंद लुटेरों ने दिन में करीब डेढ़ बजे घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है, जबकि व्यापारी वर्ग सहमा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, लुटेरे 15 लाख रुपये मूल्य के गहने लूटकर फरार हो गये. दो मोटर साइकिल पर सवार होकर चार लुटेरे दुकान में घुसे थे. इनमें से दो लुटेरों ने हेलमेट पहन रखी थी. दो लुटेरों ने मास्क लगा रखा था. चारों लुटेरे तेजी से ज्वेलरी शॉप में दाखिल हुए. दुकान में मौजूद एक कर्मचारी आकाश सिंह को हथियार की नोंक पर अपने कब्जे में ले लिया. कुछ ही देर में उन्होंने शोकेश में रखे सारे गहने बैग में डाल लिये.
Also Read: Jharkhand Crime News: रामगढ़ में लूट की योजना बना रहे 5 अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा
लुटेरों ने सेलो टेप से आकाश सिंह के हाथ बांध दिये. धमकी दी कि शोर मचाया, तो गोली मार देंगे. लूट को अंजाम देने के बाद लुटेरे ज्वेलरी शॉप से बाहर निकले और मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांधी चौक की ओर भाग गये. लुटेरों ने लगभग 10 मिनट में ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया. लुटेरों के भागने के बाद कर्मचारी आकाश सिंह ने दुकान से निकलकर लोगों को लूट की जानकारी दी.
लूट की पूरी घटना कोहिनूर वडेरा ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. चारों लुटरे नौजवान हैं. लूट की सूचना पाकर ज्वेलरी शॉप के मालिक भूपत वडेरा व हार्दिक वडेरा दुकान पहुंचे तथा पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. घटना की जांच भी पुलिस ने शुरू कर दी है.
Also Read: Jharkhand Crime News : लूट और अपहरण की योजना बनाते रामगढ़ के गोला में 4 क्रिमिनल गिरफ्तार, नकदी समेत हथियार बरामद
पुलिस ने दुकान के कर्मचारी आकाश सिंह से पूछताछ की तथा उसे अपने साथ ले गयी है. दिन-दहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोग अचंभित हैं. घटना की सूचना मिलने पर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी व अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और लूट की जानकारी ली. दिन-दहाड़े हुई इस घटना से इलाके के लोगों में भी आक्रोश है.