Jharkhand Crime News: रामगढ़ जिले (Ramgarh District) के पतरातू के हरदेव कंस्ट्रक्शन की साइट पर फायरिंग गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव (Gangster Aman Srivastava) के इशारे पर लेवी के लिए हुई थी. रामगढ़ के एसपी ने इसका खुलासा रविवार को किया. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए एसडीपीओ पतरातू के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. रामगढ़ के एसपी पियूष पांडेय ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर पतरातू थाना प्रभारी पुअनि रघुनाथ सिंह के नेतृत्व में पतरातू डैम के समीप स्थित किंग रेस्टेरेंट में छापामारी की गयी. छापामारी के क्रम में दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया.
बेगूसराय के दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने बेगूसराय मुख्तियारपुर निवासी सन्नी कुमार व शिवरी चरीयाबरयारपुर बेगूसराय निवासी ब्रजेश कुमार उर्फ जहरा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से एक देशी पिस्टल व दो गोली बरामद किया गया. पूछताछ में इन अपराधियों ने बताया कि वे लोग पेशेवर अपराधी हैं. उन लोगों ने गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के इशारे पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है.
Also Read: Jharkhand Crime News: झारखंड के रामगढ़ में थम नहीं रहा अपराध, घर में बंधक बनाकर दो घरों में डकैती
पतरातू में अमन श्रीवास्तव के निर्देश पर की थी फायरिंग
एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी श्रीवास्तव गिरोह के निर्देश पर आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पतरातू पहुंचे थे. दोनों अपराधियों ने बताया कि वे पूर्व में बिहार में जेल जा चुके हैं. हालांकि, पुलिस अब बिहार पुलिस से इन दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी लेगी. पुलिस ने पतरातू थाना कांड संख्या 78-23 के तहत आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. प्रेसवार्ता में एसपी के अलावे एसडीपीओ डॉ वीरेंद्र चौधरी, इंस्पेक्टर पतरातू अंचल सुशील कुमार, थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, एसआई सोनू कुमार साहू व अन्य मौजूद थे.