Jharkhand News: ACB के गिरफ्त में आयी रामगढ़ महिला थाना प्रभारी, 10 हजार रुपये घूस लेते हुई गिरफ्तार
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो यानी एसीबी, हजारीबाग की टीम ने रामगढ़ की महिला थाना प्रभारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी को मिली शिकायत के आधार पर कार्रवाई हुई है. एककेस के मामले में 10 हजार रुपये बतौर घूस मांग की गयी थी. गिरफ्तार महिला थाना प्रभारी को हजारीबाग ले जाया गया.
Jharkhand News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau- ACB) ने रामगढ़ महिला थाना प्रभारी मेंजारी विरुवा को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ धर दबोचा. महिला थाना प्रभारी पर एक केस के मामले में घूस लेते का आरोप लगा है. शिकायतकर्ता द्वारा एसीबी, हजारीबाग के अधिकारियों को इसकी शिकायत की गयी. इस शिकायत के आधार पर एसीबी ने महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद एसीबी की टीम उन्हें लेकर हजारीबाग ले गयी.
10 हजार रुपये घूस लेते महिला थाना प्रभारी गिरफ्तार
बताया गया कि एक केस के मामले में रामगढ़ महिला थाना प्रभारी ने 10 हजार रुपये की घूस मांगी थी. शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी, हजारीबाग से की. शिकायत मिलते ही एसीबी की टीम पहले मामले की जांच की. शिकायत सही पाये जाने के बाद एक योजना के आधार पर रामगढ़ महिला थाना प्रभारी की गिरफ्तारी हुई.
हजारीबाग ले गयी एसीबी की टीम
गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे के करीब एसीबी, हजारीबाग की टीम ने एसीबी डीएसपी इंस्पेक्टर के नेतृत्व में छापामारी कर महिला थाना प्रभारी को गिरफ्तार किया. बताया गया कि महिला थाना प्रभारी शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये घूस ले रही थी. इसी बीच एसीबी की टीम ने उसे धर-दबोचा. इसके बाद आनन-फानन में एसीबी की टीम महिला थाना प्रभारी को हजारीबाग ले गयी.
एसीबी की टीम भ्रष्टाचार के खिलाफ दे रही दबिश
मालूम हो कि भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी की लगातार दबिश होती रही है. जुलाई, 2022 में गोला प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुम्हरदगा के हेडमास्टर को 20 हजार रुपये घूस लेते एसीबी ने गिरफ्तार किया था. वहीं, वर्ष 2021 में मांडू प्रखंड के तत्कालीन बीडीओ विनय कुमार को उनके आवास से 45 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया था.