Ramgarh News: कुजू ओपी क्षेत्र के सीसीएल कुजू परियोजना की बंद पड़े खदान से अवैध उत्खनन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कुजू कोलियरी निवासी छोटेलाल करमाली 32 वर्ष के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर कुजू पुलिस व सीसीएल सुरक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही मृतक छोटेलाल करमाली को खदान से बाहर निकालने का प्रयास किया गया.
एक्सपर्ट टीम ने निकाला बाहर
खदान में गैस रिसाव के कारण युवक को निकालने में स्थानीय स्तर पर लोग असफल रहे. काफी देर तक बाहर नहीं निकाल सकने पर सीसीएल की नईसराय से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. रेस्क्यू टीम ने ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ खदान में प्रवेश कर काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. जब उसे बाहर निकाला गया तब उसका सांस चल रही थी. इसके बाद उसे तत्काल इलाज के नईसराय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: दुमका अंकिता हत्याकांड मामला में झारखंड हाईकोर्ट ने केंद्र व राज्य सरकार से पूछा ये सवाल
रामगढ़ सदर अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम
डॉक्टर की ओर से मृत घोषित किए जाने के बाद शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया. इस संबंध में कुजू ओपी प्रभारी धनंजय प्रसाद ने बताया कि छोटेलाल करमाली की मौत खदान धंसने से नहीं बल्कि गैस रिसाव से हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि छोटेलाल करमाली मुर्गा बेचने के साथ कोयला काटने का भी काम करता था. शाम में करीब 4:00 बजे नशे के हालत में अवैध खदान में कोयला काटने गया था. जिसके बाद इस घटना की जानकारी हम लोगों को हुई.