लोकसभा में बरसे रामकृपाल यादव, विपक्ष पर जमकर बोला हमला, बताया क्यों हुए लालू यादव से अलग?

राम कृपाल यादव ने विपक्ष के गठबंधन 'I.N.D.I.A' पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें भ्रष्टाचारी, वंशवादी और तुष्टीकरण वाली पार्टियां शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने ललन सिंह पर जमकर हमला किया साथ ही बताया कि राजद से वो क्यों अलग हुए.

By Anand Shekhar | August 9, 2023 6:02 PM
an image

लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है. इसी चर्चा में हिस्सा लेते हुए पटना के पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद राम कृपाल यादव ने एक तरफ जहां मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने विपक्ष के गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर जमकर हमला बोला. इस दौरान उन्होंने कई बड़ी बातें बोली. रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू यादव के प्रति उनके दीं में हमेशा सम्मान था और हमेशा रहेगा. इस दौरान उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग क्या बात करेंगे? मोदी को हटाना इनके बस की बात नहीं.

‘I.N.D.I.A’ गठबंधन पर साधा निशाना

राम कृपाल यादव ने विपक्ष के गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ पर निशाना साधते हुए कहा कि इसमें भ्रष्टाचारी, वंशवादी और तुष्टीकरण वाली पार्टियां शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक गरीब और पिछड़े परिवार से आने वाले प्रधानमंत्री के खिलाफ यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है क्योंकि इनके मन में पिछड़े वर्गो के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सालों तक ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को पूरा नहीं किया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इस काम को अंजाम दिया. भाजपा सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हुआ है. इसी कारण अब अब ये विपक्षी दल खुद को ‘I.N.D.I.A’ के रूप में पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में भ्रष्टाचार पर प्रहार हुआ. इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर लोगों के बोल बिगड़ गए हैं. रामकृपाल यादव ने कहा कि मोदी फकीर नहीं, देश की तकदीर हैं.

रामकृपाल यादव ने बताया क्यों छोड़ा राजद का साथ

सदन में रामकृपाल यादव ने राजद का साथ छोड़ने की भी वजह बतायी. उन्होंने अपने भाषण में बताया कि वो लालू यादव को छोड़ भाजपा में क्यों आयें. रामकृपाल यादव ने लालू यादव के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि लालू यादव के प्रति उनके मन में हमेशा से सम्मान था और हमेशा सम्मान रहेगा. लेकिन इस दौरान उन्होंने परिवरवाद पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव पहले समाजवाद की बात करते थे. लेकिन लालू यादव जब परिवार वाद को संरक्षण देने लगे तो उन्होंने पार्टी बदलने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब लालू यादव बोला करते थे कि राजा सिर्फ रानी नहीं बल्कि गरीबों के पेट से भी निकलता है. लेकिन आज वही लालू यादव कहते हैं कि राजा सिर्फ रानी के पेट से ही निकलता था. कभी राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाले लालू यादव में हुआ यह बदलाव ही पार्टी छोड़ने के लिए काफी था. रामकृपाल यादव ने कहा कि कभी लालू यादव द्वारा सामाजिक न्याय का नारा दिया जाता था लेकिन अब वो सिर्फ पारिवारिक न्याय में बदल गया है.

जदयू अध्यक्ष ललन सिंह पर साधा निशाना

सदन में चर्चा के दौरान बोलते हुए रामकृपाल यादव ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को भी अपने निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ये लोग क्या बात करेंगे? मोदी को हटाना इनके बस की बात नहीं. मोदी तो 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के दिल में बैठे हुए है. किसी के चाहने से मोदी का कुछ नहीं बिगड़ेगा. उन्होंने कहा कि ललन सिंह ने लालू को जेल भिजवाया और आज उन्हीं की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध चरम पर है, हर तरफ हत्याएं हो रही हैं. लेकिन, ललन सिंह सिर्फ मणिपुर की बातें कर लोगों को भरमाना चाहते हैं.

मोदी सरकार की तारीफ की

रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मोदी सरकार की योजनाओं का भी बखान किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों को जितना फायदा दिया उतना किसी ने नहीं दिया. मोदी सरकार ने किसानों को किसान सम्मान निधि दिया, जन धन खाते खुलावये. लोगों के हिट में कई काम किये गए. इतने काम करने पर भी भ्रष्टाचार नहीं किया.

Also Read: बिहार: सम्राट चौधरी ने की नई टीम की घोषणा, 12 प्रदेश उपाध्यक्ष समेत 38 पदाधिकारियों की देखें सूची

कौन हैं रामकृपाल यादव

राजद से भाजपा में शामिल हुए रामकृपाल यादव यादव ने बिहार के पाटलिपुत्र संसदीय सीट पर 2014 में भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ लालू यादव की बेटी मिसा भारती को हराया था. इस बाद 2019 में भाजपा की टिकट से सांसद चुने गए. इससे पहले वो नता दल और राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर पटना लोकसभा सीट से सांसद चुने जाते रहे हैं. रामकृपाल लालू यादव के काफी करीबी नेता माने जाते थे.

Exit mobile version