प्रत्याशियों की घोषणा के बाद वाराणसी कांग्रेस में उठापटक, रामनगर पालिका अध्यक्ष छोड़ सकती है पार्टी

कांग्रेस ने आज वाराणसी के 6 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद वाराणसी में कांग्रेस की रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 9:36 PM

कांग्रेस ने आज वाराणसी के 6 विधानसभा के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. दो विधानसभा सीटों पर पहले से ही प्रत्याशी घोषित थे. वाराणसी की 8 सीटों पर उम्मीदवारी को लेकर प्रियंका गांधी के लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की झलक भी दिखाई दी है. वाराणसी में 8 विधानसभा उम्मीदवारों में 4 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

टिकट दिए जाने के ऐलान के बाद वाराणसी में कांग्रेस की रामनगर पालिका की अध्यक्ष रेखा शर्मा अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी छोड़ने का ऐलान कर सकती है. टिकट बटवारे को लेकर रेखा शर्मा नाराज है और नाराज होकर अपने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के पद से इस्तीफा दे सकती है.

रेखा शर्मा ने बताया कि 2017 में कांग्रेस पार्टी ने मेरा रामनगर पालिका से टिकट काट दिया था. अध्यक्ष पद के लिए निर्दल चुनाव लड़ के जीत हासिल की थी. निर्दल चुनाव जीतने के बाद मुझे पार्टी हाईकमान ने बुलाया और कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार गुलाम नबी आजाद ने हमसे माफी तक मांगी.

रामनगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा ने बताया कि करीब 8 महीने पहले मुझे बुलाया गया और कहा गया कि आप वाराणसी के कैंट विधानसभा की तैयारी करे आप को पार्टी इस बार विधायक का टिकट देगी. चुनाव तैयारी में किसी प्रकार की मदद की भी जरूरत हुई तो आप को पार्टी की ओर से मदद की जाएगी. आप को इस बार कैंट विधानसभा से चुनाव लड़ना है.

Also Read: असदुद्दीन ओवैशी ने SP-BJP पर साधा निशाना, कहा- एक भाजपा का, तो दूसरा मुसलमानों का खौफ दिखाकर ले रहें वोट

रेखा शर्मा ने बताया कि मैं 8 महीने से चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रही थी. कल रात में प्रियंका गांधी के ऑफिस से फोन आया कि आप का टिकट फाइनल है, आप का लिस्ट में नाम है. सुबह एकाएक मेरा नाम काट के कैंट विधानसभा से राजेश मिश्रा को उम्मीदवार बना दिया गया.

Also Read: वाराणसी में नामांकन के दिन पहले पहुंचे 3 एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर, व्यय-आचार संहिता के उल्लघंन पर रखेंगे नजर

रिपोर्ट- विपिन सिंह, वाराणसी

Next Article

Exit mobile version