Ramnavami 2022: कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद झारखंड में रामनवमी की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. हर ओर जयश्री राम के जयकारे से माहौल भक्तिमय हो गया. इस शोभायात्रा में बड़े-बड़े महावीर झंडों के साथ श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना. महिला-पुरुष के साथ-साथ बच्चे और बुजुर्ग भी इस शोभयात्रा में शामिल हुए. राजधानी रांची में श्री महावीर मंडल की ओर से सातों प्वाइंट से एक साथ शोभायात्रा निकाली गयी.
रामनवमी का त्योहार हमें एकजुट और मजबूती प्रदान करता है : सीएम
रांची के निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामनवमी का त्योहार हमें एकजुट और मजबूती प्रदान करता है. कहा कि रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा लंबे समय से चलती आ रही है. यह अनवरत चलती रहे, यह हम सभी भगवान श्रीराम से कामना करते हैं. कहा कि आज कोने-कोने से श्रद्धालु यहां आकर भगवान श्रीराम के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे हैं और साथ में श्री रामनवमी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं.
तपोवन मंदिर का होगा सौंदर्यीकरण
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा करते हुए कहा कि तपोवन मंदिर का सौंदर्यीकरण सरकार द्वारा किया जाएगा. यह कार्य अगले वर्ष रामनवमी के पहले पूर्ण कर लिया जाएगा. यहां श्रद्धालुओं के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. रामनवमी के अवसर पर आज श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है. हर तरफ जयश्री राम के उद्घोष गूंज रहे हैं. हजारों -हजार की संख्या में श्रद्धालु रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा में शामिल हो रहे हैं.
रांची में निकली भव्य शोभायात्रा
राजधानी रांची में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. हर मार्ग श्रद्धालुओं से भरे दिखे. सभी अलबर्ट एक्का से तपोवन मंदिर की ओर जाते दिखे. रांची के तपोवन मंदिर में सभी झंडो का मिलाप हुआ. इस दौरान जगह-जगह स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा श्रद्धालुओं के लिए ठंडे पानी के साथ-साथ गुड़ और चना का वितरण किया.
तिरंगा झंडा के साथ महावीर झंडा, आकर्षक झांकी भी निकली
रामनवमी के अवसर पर रांची के नामकुम बाजार में आयोजित अखाड़ा में श्री महावीर मंडल नामकुम स्टेशन के अध्यक्ष विनोद सिंह के नेतृत्व में विशाल तिरंगा झंडा एवं महावीर झंडा लगाया गया. वहीं, सिकिदिरी क्षेत्र के नीचे कुटे से विशाल झांकी निकाली गयी.
भगवा रंग में रंगा लोहरदगा, गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा
लोहरदगा में रामनवमी का जुलूस गाजे-बाजे के साथ निकाली गई. जुलूस की शुरुआत थाना टोली से किया गया. इस मौके पर झारखंड के वित्त मंत्री सह स्थानीय विधायक डॉ रामेश्वर उरांव, लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत के अलावे केंद्रीय महावीर मंडल पदाधिकारी और काफी संख्या में सनातन धर्मावलंबी ने अपनी भागीदारी दी. रामनवमी जुलूस को लेकर विशेषकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. शोभायात्रा में शामिल दर्जनों अखाड़ा दलों के युवाओं ने केसरिया वस्त्र धारण कर पारंपरिक हथियारों के साथ जुलूस में शामिल हुए. पूरा शहर भगवामय में तब्दील हो गया. विभिन्न अखाड़ा दलों के युवाओं की जयघोष से शोभा यात्रा राममय हो गया. इस दौरान श्री राम, लखन जानकी जय बालो हनुमान की… जैसे गगन भेदी नारों से शहर पूरी तरह गुंजायमान रहा. अखाड़ों के लोगों ने अस्त्र और शस्त्रों के साथ कलाबाजियों का प्रदर्शन किया. वहीं, रामायण अौर महाभारत पर आधारित आकर्षक झांकियों की भी प्रस्तुति दी गई. जुलूस में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आये. जिले के वरीय पदाधिकारियों को भी मोटरसाइकिल में भ्रमण कर की स्थिति का जायजा लेते देखे गये. वहीं, CCTV तथा ड्रोन कैमरे की मदद से भी निगरानी की गयी.
खूंटी में निकली शोभायात्रा
वहीं, खूंटी में भी रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा, विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा समेत अन्य शामिल हुए. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने लोगों से शांतिपूर्वक जुलूस निकालने पर बधाई दी. साथ ही ईश्वर से सुख-समृद्धि की कामना भी की.
CRPF 158 बटालियन द्वारा भंडारे का आयोजन
रामनवमी के अवसर पर लोहरदगा में CRPF 158 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शशांक गौड़ की अगुवाई में किस्को थाना के समीप भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के गरीबजनों को त्योहार में शामिल होनेवाले खुशी में किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए भोजन कराया गया. इस दौरान हलवा, पूरी, बुंदिया, आलू का सब्जी एवं चावल सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों द्वारा लोगों को खिलाया गया. मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट सशांक गौड़ ने कहा कि सीआरपीएफ हमेशा सेवा भाव से कार्य करती है. मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट शशांक गौड़, थाना प्रभारी अभिनव कुमार, इंस्पेक्टर मामा चंद, सुरेंद्र सिंह, हरेंद्र, सतीश कुमार, अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि उग्रवाद प्रभावित इलाके में सीआरपीएफ द्वारा लगातार ग्रामीणों के लिए कोई न कोई कार्यक्रम किया जाता है.
बोकारो के गोमिया में 61 अखाड़ों का हुआ मिलन
बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अतंर्गत साडम में रामनवमी महोत्सव को लेकर महावीरी झंडे से पट गया. विभिन्न क्षेत्रों से आये झांकी में राम दरबार और हनुुुमान का केेेंद्र रहा. अखाड़े में 61 अखाडों का मिलन हुआ. इस अखाड़े मेें खिलाड़ियों ने हैरतअंगेज कारनामों को प्रदर्शित कर खूब वाहवाही लुटी. इस मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक माधवलाल सिंह ने 61 अखाड़ा प्रमुख और समाज में बेेेहतर कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा, डकां वादन, खेल, झांकी को सम्मानित करते हुए कहा साडम में रामनवमी महोत्सव सभी धर्मों में एकता को प्रदर्शित करता है.