21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी आज, कोडरमा के झंडा चौक पर होगा झांकियों का मिलान

डा चौक पर विभिन्न अखाड़ा दलों व उनकी झांकियों का स्वागत श्री रामनवमी झंडा महासमिति द्वारा पिछले 36 वर्षों से किया जाता आ रहा है.

श्री रामनवमी के मौके पर गुरुवार को जिले भर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा. लोग भगवान श्रीराम के साथ महाबली हनुमान की पूजा-अर्चना करेंगे. रामनवमी की पूर्व संध्या पर बुधवार को जिले के मुख्य बाजार झुमरीतिलैया सहित अन्य जगहों पर चहल-पहल दिखी. गुरुवार को रामनवमी के मौके पर झंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ा व उनकी झांकियों का मिलान होगा. इस दौरान पारंपरिक खेल का प्रदर्शन भी किया जायेगा़ आयोजन को लेकर झंडा चौक के पास व्यापक तैयारी की गयी है.

इधर, रामनवमी के दिन शहर की विभिन्न अखाड़ा कमेटियों द्वारा निकाली जाने वाली झांकियों की तैयारी भी अंतिम चरण में है. झंडा चौक पर विभिन्न अखाड़ा दलों व उनकी झांकियों का स्वागत श्री रामनवमी झंडा महासमिति द्वारा पिछले 36 वर्षों से किया जाता आ रहा है. इस वर्ष भी आकर्षक झांकियों व विभिन्न अखाड़ा दलों के स्वागत के लिए महासमिति की तैयारी अंतिम चरण में है. महासमिति के सदस्य तैयारी में जुटे हैं.

महासमिति के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि झंडा चौक पर महासमिति द्वारा पहली बार भव्य स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महासमिति द्वारा आसपास के इलाके को महावीरी पताका से पाट दिया गया है. झंडा चौक को आकर्षक पताका से सजाया गया है. यही नहीं, महाराणा प्रताप चौक से रांची-पटना रोड, झंडा चौक, ओवरब्रिज, स्टेशन रोड से सुभाष चौक के अलावा हर चौक-चौराहा, गली मोहल्ला पूरा शहर राममय दिख रहा है. विभिन्न मंदिरों के समीप की गयी आकर्षक लाइटिंग लोगों को आकर्षित कर रही है.

पूजन सामग्री के साथ महावीरी ध्वज की खूब हुई बिक्री :

रामनवमी को लेकर बुधवार को लोग दुकानों में पूजन सामग्री के साथ ही महावीरी ध्वज लेने में लगे रहे. वहीं, ध्वज लगाने के लिए बांस की बिक्री भी परवान पर रही. बांस 100 से लेकर 400 रुपये तक बिका. मां भगवती पूजा भंडार के संचालक उमेश सिंह ने बताया कि रामनवमी को लेकर बाजार में महावीरी ध्वज पांच रुपये से लेकर पांच हजार रुपये तक में बिका. वहीं श्रीराम का नाम लिखे पट्टी की भी बिक्री परवान पर है. उन्होंने बताया कि माथे में बंधने वाली पट्टी 10-50 रुपये पीस बिकी, तो वहीं कांधे में लटकाने वाली पट्टी 30 से 200 रुपये पीस तक बिकी.

महाष्टमी पर मां महागौरी की हुई पूजा, उमड़े श्रद्धालु :

वासंतिक दुर्गा पूजा को लेकर हर तरफ उल्लास का माहौल है. मडुआटांड़ बासंती दुर्गा पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. इस पंडाल में विराजी मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा श्रदालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. वहीं ताराटांड़ दुर्गा मंडप, तिलैया बस्ती स्थित दुर्गा मंडप, शीतला माता मंदिर में भी मां भवानी की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गयी है.

झंडा चौक के समीप मां दुर्गा कांप्लेक्स स्थित मां दुर्गा मंदिर में भी श्रद्धालु भक्त मां की आराधना में लीन हैं. बुधवार की सुबह से ही सभी देवी मंडपों में महाष्टमी पर मां महागौरी की पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी. श्रद्धालुओं ने मां भवानी से सुख, समृद्धि की कामना की. चैती नवरात्र के नौवें दिन गुरुवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा होगी. इसके साथ ही नौ कन्या पूजन भी होगा. जबकि शुक्रवार क़ो विजयदशमी मनाया जायेगा. इसके साथ ही चैती नवरात्र व वासंतिक दुर्गा पूजा का समापन होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें