UP News: यूपी के रामपुर जिले में खूंखार बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. शाहबाद कस्बे के मोहल्ला अफगानान स्थित मोतीझील के निकट रहने वाले मजदूर सलीम की आंगन में सो रही दुधमुंही बच्ची माहेनूर को बंदर घर से उठा ले गया. बच्ची को छत पर ले जाकर बंदर ने नीचे फेंक दिया. इससे बच्ची के सिर में गंभीर चोट आई. उसके सिर में 12 टांके लगाए गए हैं. इसके अलावा अन्य जगाहें पर भी खरोंचें आईं.
दरअसल, शनिवार दोपहर ढाई बजे सलीम और उनकी पत्नी शबनम घर में काम कर रहे थे. उनकी चार माह की बेटी माहेनूर आंगन में चारपाई पर सो रही थी. इसी दौरान एक बंदर बच्ची को उठाकर छत पर चढ़ गया. बच्ची की रोने की आवाज सुनकर माता-पिता घबरा गए और शोर मचाया. तब तक आसपास के लोग जुट गए. भीड़ को देखकर बंदर ने बच्ची को नीचे फेंक दिया. नीचे गिरने पर बच्ची खून से लथपथ हो गई. परिजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल ले जाने को कहा.
इसके बाद सलीम अपनी बेटी को शाहबाद के निजी अस्पताल ले गए, जहां बच्ची के सिर में 12 टांके लगे. इसके बाद उसे घर भेज दिया. बताया कि एक मोहल्ले में एक सप्ताह में बंदरों के हमले में कई महिलाएं घायल हो चुकी हैं. सूचना पाकर भाकियू के जिला सचिव नावेद खान सलीम के घर पहुंचे. उन्होंने नगर पंचायत से बंदरों को पकड़वाने की मांग की है.
बांदा जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बेटी खेत से घर लौट रही थी. तभी गांव के युवक ने उसे अगवा कर लिया और एक खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
मामला जसपुरा थाना इलाके के एक गांव का है. यहां रहने वाली पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उसकी 13 साल की बेटी मजदूरी में मिले अनाज को लेकर घर लौट रही थी. रास्ते में गांव का ही रहने वाला एक युवक बेटी को जबरन खेत में ले गया और दुष्कर्म किया. महिला ने आगे बताया कि उसने किसी से कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. डर की वजह से बेटी ने घटना के बारे में नहीं बताया. जब वो गर्भवती हुई तो मामले की जानकारी हुई. इसके बेटी को लेकर थाने पहुंची और शिकायत की.
मामले में डीएसपी गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि जसपुरा थाना क्षेत्र में एक महिला ने बेटी के साथ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.