UP News: 24 घंटे के भीतर रामपुर पुलिस ने ढूंढ ली नेताजी की घोड़ी, देखें वीडियो

Rampur Police Latest News: कांग्रेस नेता ने घोड़ी चोरी की शिकायत ट्विटर पर की थी. शिकायत को संज्ञान लेते हुए रामपुर पुलिस एक्शन में आ गई, जिसके बाद घोड़ी खोजने का काम शुरू किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2021 1:03 PM

उत्तर प्रदेश पुलिस अपने कामकाज को लेकर कई बार सुर्खियों में बनी रहती है. ऐसा ही इस बार रामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कांग्रेस नेता की घोड़ी ढूंढ दी है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. वहीं लोग रामपुर पुलिस की जमकर मजे ले रहे हैं.

जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता की शिकायत के बाद रामपुर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए घोड़ी खोजने निकल गई. बताया जा रहा है कि कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर पुलिस ने घोड़ी खोज ली है. हालांकि इस मामले में पुलिस के आला आधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं.

https://twitter.com/Interceptors/status/1457380803998932998

एडीजी जोन के निर्देश के बाद हरकत में पुलिस- बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता ने घोड़ी चोरी होने की शिकायत ट्विटर पर की थी. शिकायत को संज्ञान लेते हुए रामपुर पुलिस एक्शन में आ गई, जिसके बाद घोड़ी खोजने का काम शुरू किया गया. हालांकि पुलिस को जल्द ही इस काम में सफलता मिल गई.

क्या है पूरा मामला- कांग्रेस नेता नाजिश खान की ओर से ट्विटर पर एक ट्वीट किया गया, जिसमें कहा गया है कि मेरी एक पालतू घोड़ी है, जिसका नाम रानी है. उम्र 4 वर्ष रंग काला और मुंह सफेद है यानी काली चम्पी घोड़ी दिनांक 5 नवंबर से सुबह 6 से तोपखाना गेट हजरतपुर चौराहा रामपुर जावेद लाला की चक्की से कोई खोल कर ले गया है. यूपी पुलिस मामले को देखकर संबंधित थाने को अवगत कराएं

Also Read: चुनावी साल में PM मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, Twitter पर मैसेज आने के बाद यूपी पुलिस में हड़कंप

Next Article

Exit mobile version