रामपुर: अवैध संबंध में पीआरडी जवान की सर कूचकर हत्या, आरोपी जीजा-साली गिरफ्तार, दोनों के बीच बन रहा था बाधक

रामपुर में अवैध संबंधों के चलते पीआरडी कर्मी की बेरहमी से हत्या कर दी गई. पीआरडी कर्मी के बेटे की तहरीर के आधार पर जीजा और साली के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

By Sandeep kumar | September 3, 2023 9:54 PM

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पीआरडी कर्मी की अवैध संबंधों के चलते बेरहमी से हत्या कर दी गई. पीआरडी कर्मी के लंबे समय से एक महिला से अवैध संबंध था. बाद में महिला की नजदीकी उसके अपने जीजा से हो गए था. बावजूद पीआरडी कर्मी ने महिला का पीछा नहीं छोड़ा. इससे दोनों उससे रंजिश रखने लगे और शनिवार की रात अंधेरे का फायदा उठाकर पीआरडी कर्मी की हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने पीआरडी कर्मी के बड़े पुत्र की तहरीर पर जीजा-साली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं.

गांव से बाहर चेहरा कुचला हुआ मिला शव

दरअसल, दढ़ियाल क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी महेश सिंह (50) पुत्र कुंवर सिंह की स्वार कोतवाली में पीआरडी कर्मी के रूप में तैनात थे. शनिवार की देर शाम वह खाना खाने के बाद गांव के बाहर घूमने चले गए. काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश में निकल गए. उनका रक्तरंजित शव गांव से बाहर करीब दो सौ मीटर की दूरी पर पीपली नायक के रास्ते पर पड़ा मिला.

उनका चेहरा किसी भारी चीज के प्रहार से बुरी तरह कुचला हुआ था. हत्या से गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद घटना स्थल पर एएसपी संसार सिंह, क्षेत्राधिकारी टांडा ओमकार नाथ शर्मा, टांडा कोतवाल सुरेंद्र सिंह पचौरी व दढ़ियाल चौकी इंचार्ज राकेश कुमार सहित फोरेंसिक टीम पहुंची.

पीआरडी कर्मी के बड़े पुत्र ने दर्ज करवाया रिपोर्ट

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया. घटना के बाद पुलिस रात को ही हत्या की जांच में ही जुट गई थी. इस दौरान पुलिस ने पीआरडी कर्मी के परिजनों और ग्रामीणों से बात कर जानकारी जुटाई गई. गांव की महिला और उसके जीजा को हिरासत में लिया गया है.

पीआरडी कर्मी के बड़े पुत्र मोहित की तहरीर के आधार पर महिला और उसके जीजा के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज की है. तहरीर में पीआरर्डी कर्मी के बड़े पुत्र मोहित ने आरोप लगाया गया है कि काफी समय से उनके पिता और गांव की महिला से संबंध थे. इससे महिला का जीजा पीआरडी कर्मी से रंजिश रखता था.

मैनपुरी में लिव इन में रह रहे कंडक्टर का शव फंदे पर लटका मिला

मैनपुरी में एक महिला के साथ लिव इन रिलेशन में रह रहे रोडवेज के परिचालक का शव फंदे पर लटकता मिला. जिस महिला के साथ रह रहा था वह फरार है. खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, मूल रूप से कन्नौज के पलिया कुंचपुर निवासी सुशील दुबे (50) पिछले करीब तीन साल से बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीटोला में किराए पर रह रहा था. शनिवार की रात सुशील ने घर के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी होने के बाद घर में अफरा तफरी मच गई.

सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जंगला काट कर शव को फंदे से उतारा. जानकारी मिलने के बाद मृतक की मां निर्मला देवी भी आ गईं. पता चला कि वर्ष 2017 में सुशील की पत्नी की मौत हो चुकी है. उसके दो बच्चे हैं जो कि अपने दादा दारी के पास रहते हैं. तीन साल से वह वे पूर्वांचल की रहने वाली सुमन नाम की एक महिला के साथ किराए के मकान में लिव इन रिलेशन में रह रहा था.

शनिवार रात वह ड्यूटी करने के बाद घर आया था. फौती तहरीर के आधार पर पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता लग सकेगा. उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस ने मोहल्ला काजीटोला पहुंच कर सुशील दुबे के शव को फंदे से उतारा. इस दौरान तीन साल से लिव इन रिलेशन में रह रही महिला भी नजर आई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने को लेकर कार्रवाई शुरू की. इस बीच महिला कहीं चली गई. महिला के अचानक गायब होने के बाद चर्चाएं हो रहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version