बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक मानसिक रूप से पीड़ित रोगी द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद समूचे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया. मंगलवार देर रात घटी इस घटना के प्रकाश में आने के बाद मृतक के परिवार द्वारा किए गए हंगामे के बाद पुलिस बल मौके वारदात पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गई है.
मृतक रोगी के परिजनों ने अस्पताल की सुरक्षा में कोताही और लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया जाता है की अस्पताल में मानसिक रोग से पीड़ित भर्ती एक रोगी का इलाज चल रहा था. मंगलवार देर रात अस्पताल के शौचालय से फांसी से झूलता शव उक्त रोगी का मिलने के बाद अस्पताल में रात भर कोहराम मचा रहा. पुलिस ने मृतक रोगी का नाम भजन लेट (25) बताया है. वह रामपुरहाट थाना के शिवरा ग्राम का रहने वाला था.मृतक रोगी के परिवार के लोगों का आरोप है कि 2 दिन पूर्व ही मानसिक रूप से पीड़ित भजन को अस्पताल के मेल वार्ड में इलाज हेतु भर्ती किया गया था.
उनका इलाज भी चल रहा था. लेकिन मंगलवार देर रात जब भजन का भतीजा भजन के बेड पर गया तो बेड पर उन्हें नहीं देखकर वह इधर उधर तलाश करने लगा. बाथरूम में जाकर देखा तो गमछा से फांसी का फंदा लगे हुए अवस्था में भजन का शव झूल रहा था. तत्काल अस्पताल प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में लगे लोगों को सूचना दी गई. पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर बाथरूम से मानसिक रूप से पीड़ित रोगी का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई के बाद रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही भेज दिया. घटना को लेकर मृतक के परिवार के लोगों ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी के बाद घटना की जांच का आश्वासन दिया है. इस घटना से अन्य रोगियों तथा उनके परिजनों में आतंक फैल गया है.