गोमो (धनबाद), बेंक्टेश शर्मा : गोवा के यात्री सेवी डिसिल्वा (27 वर्ष) से शुक्रवार की सुबह गोमो रेलवे स्टेशन के बाहर दक्षिण पल्ली में छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बैग में 3200 यूरो (विदेशी मुद्रा), लैपटॉप, मोबाइल तथा एटीएम को अपराधी ले भागा. जानकारी मिलते ही हरिहरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
क्या है मामला
पीड़ित रेलयात्री सेवी डिसिल्वा ने बताया कि वह गोवा का रहने वाला है तथा बेल्जियम में काम करता है. वह घूमने के लिए बिहार के गया आया था. वह गुरुवार की रात ट्रेन से गया से हावड़ा जा रहा था, ताकि दमदम एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ सके. वह गुरुवार की रात हावड़ा जाने के लिए गया स्टेशन पर किसी ट्रेन में सवार हो गया. उसने बताया कि उसके पास टिकट तथा भारतीय रुपए भी नहीं थे. ट्रेन के टीटीई ने टिकट के बदले सेवी से 50 यूरो की मांग की. उसने 20 यूरो देकर टीटीई से छुटकारा पाया. इसके बाद टीटीई ने सेवी डिसिल्वा को गोमो स्टेशन पर उतार दिया. वह जिस ट्रेन से गोमो में उतरा था. उसका नाम और ट्रेन नंबर भी उसे याद नहीं है.
गोमो स्टेशन के पास घटना को दिया अंजाम
गोमो स्टेशन पर किसी युवक ने उसे अच्छा होटल पहुंचाने के नाम पर उसके साथ दोस्ती किया. उक्त युवक ने सेबी को अपना नाम रोहित बताया. रोहित दो नंबर प्लेटफार्म से लाइन क्रॉस कर तीन-चार नंबर प्लेटफार्म पर सेबी को लेकर आ गया और टावर वैगन शेड के आगे टूटी चहारदीवारी से स्टेशन के बाहर निकल गया. रोहित ने अपने मोबाइल से कॉल कर दो अन्य युवकों तथा एक ऑटो को बुलाया. युवकों ने महज कुछ दूर आगे जाने के बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए सेवी का बैग छीनते हुए ऑटो से उतार दिया.
Also Read: झारखंड के आदर्श गांव के किसानों को ऑर्गेनिक खेती पर जोर, सभी प्रखंड कार्यालय में लगेंगे सजेशन बॉक्स
हरिहरपुर थाना में शिकायत दर्ज
सेवी केवल अंग्रेजी समझता है. उसने उक्त घटना को लेकर हरिहरपुर थाना में लिखित शिकायत किया है. थाना के एएसआई एसएन चौबे ने रोहित तथा ऑटो चालक की पहचान के लिए स्टेशन तथा सर्कुलेटिंग एरिया ले गए हैं. पुलिस ने पार्किंग संचालक सीताराम से भी पूछताछ की है. सेवी ने आरोपी युवकों तथा ट्रेन के टीटीई को देखने के बाद पहचानने का दावा किया है.
जल्द गिरफ्तार होगा अपराधी : थाना प्रभारी
इस संबंध में हरिहरपुर थाना के थाना प्रभारी योगेश कुमार महतो ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए स्टेशन परिसर के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जाएगा. अपराधियों का पहचान जल्द कर लिया जाएगा. कहा कि सभी की सुरक्षा को लेकर झारखंड पुलिस तत्पर है.