कोरोना वायरस की वजह से फिल्मों और टीवी सीरियलों की शूटिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. अब जल्द ही फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू होनेवाली है जिसके लिए गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. अब रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर नयी खबर आ रही है. अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं.
खबरें हैं कि आ रही है कि फिल्म का पहला लुक अगस्त में जारी हो सकता है. एक्शन-एडवेंचर आधारित यह फिल्म 4 दिसंबर 2020 को रिलीज हो सकती है. इससे पहले फिल्म इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनेवाली थी लेकिन विजुअल इफेक्ट्स का काफी काम अभी बाकी है, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रह्मास्त्र एक ट्रायोलॉजी है और अयान मुखर्जी भाग 1 और भाग 2 के बीच ज्यादा अंतर नहीं चाहते हैं, और इसलिए, वह यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी भागों के लिए खाका तैयार हो. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, ब्रह्मास्त्र की टीम ने लॉकडाउन का सबसे अच्छा उपयोग किया है और अयान की टीम एक विशेष वीडियो ट्रेलर पर काम कर रही है, जो दुनिया को कल्पना की दुनिया की झलक देगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि, सब कुछ योजना के अनुसार होता है और फिल्म का पहला लुक अगस्त 2020 में जारी करने का प्लान है. करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग फरवरी 2018 में बुल्गारिया से शुरू हुई थी. इसके बाद तय शेड्यूल के अनुसार फिल्म की शूटिंग लंदन, न्यूयॉर्क, स्कॉटलैंड, वाराणसी, मुंबई और मनाली में हुई.
पिछले दिनों मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से लिखा था,’ फुटेज का एक बड़ा हिस्सा लंदन टीम को भेज दिया गया है ताकि वह इस अवधि में स्पेशल इफेक्ट्स पर काम करना शुरू कर सके. काम को आउटसोर्स करने और फुटेज शेयर करने से फिल्म के लीक होने का खतरा भी बढ़ जाता है, ऐसे में अयान केवल 5 लोगों की स्पेशल टीम चाहते हैं. निर्देशक ने बेहद भरोसेमंद लोगों को इस टीम में शामिल किया है सिर्फ वे ही इस प्रोजेक्ट पर काम करेंगे.’
धर्मा प्रोडक्शन के तले बन रही इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी हैं. फिल्म पांच भाषाओं में हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी.
Posted By: Budhmani Minj