19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुड़वा बच्चों के पेरेंट्स बनेंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर? अब ‘शमशेरा’ एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

सोमवार को नयी दिल्ली में शमशेरा के प्रमोशन के दौरान, रणबीर से उनकी पत्नी आलिया भट्ट के साथ जुड़वा बच्चों की उम्मीद के बारे में पूछा गया. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, ''विवाद न करें.''

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही अपने पहले बच्चे का वेलकम करेंगे. हाल ही में इन खबरों ने जोर पकड़ा कि आलिया भट्ट जुड़वां बच्चों की उम्मीद कर रही हैं. पिछले दिनों एक बातचीत में रणबीर कपूर के एक कमेंट के बाद ऐसे कयास लगाये जाने कि उनके एक नहीं बल्कि दो बच्चे होंगे. अब इसे लेकर रणबीर कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. बता दें कि इनदिनों रणबीर अपनी आनेवाली फिल्म शमशेरा के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं.

रणबीर कपूर ने कही ये बात

सोमवार को नयी दिल्ली में शमशेरा के प्रमोशन के दौरान, रणबीर से उनकी पत्नी आलिया भट्ट के साथ जुड़वा बच्चों की उम्मीद के बारे में पूछा गया. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, ”विवाद न करें. उन्होंने मुझसे तीन बातें बताने को कहा: दो सच और एक झूठ. अब मैं यह नहीं बता सकता कि सच क्या है और झूठ क्या है.”

इस बयान के बाद लगाये जाने लगे कयास

इससे पहले फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर को दो सच और एक झूठ का खेल खेलने के लिए कहा गया था. कुछ सेकेंड सोचने के बाद रणबीर ने कहा, “मेरे जुड़वां बच्चे हैं, मैं एक बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं, मैं काम से लंबा ब्रेक ले रहा हूं.”

फैंस उनके बयान पर कर रहे ऐसे कमेंट्स

इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इसपर कमेंट करने लगे कि क्या रणबीर और आलिया जुड़वाँ बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं. रणबीर कपूर जल्द ही ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे जो एक पौराणिक फिल्म होगी. इसलिए उनका बयान ‘मैं बहुत बड़ी पौराणिक फिल्म का हिस्सा बनने जा रहा हूं’ इसमें एक सच्चाई है. रणबीर का जुड़वाँ बच्चे होने का दावा या फिर काम से लंबा ब्रेक लेने के बयान के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. एक प्रशंसक ने लिखा, “लंबा ब्रेक, यह झूठ है.” एक यूजर ने लिखा, “उनके जुड़वां बच्चे होंगे. इसलिए वो काम से लंबा ब्रेक ले रहे हैं.”

Also Read: Bedhadak: शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म नहीं हुई डिब्बाबंद, करण जौहर ने शेयर किया अपडेट
रणबीर कपूर इन फिल्मों में आएंगे नजर

वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर शमशेरा की रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके बाद उनके पास आलिया भट्ट, मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन के साथ ब्रह्मास्त्र है. रणबीर और आलिया के एकसाथ ये पहली फिल्म होगी. रणबीर कुछ हफ्ते पहले श्रद्धा कपूर के साथ लव रंजन की रोम-कॉम की शूटिंग के लिए स्पेन में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें