10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर ने दिल्ली में किया ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का जोरदार प्रमोशन, इस खास अदांज में ली स्टेज पर एंट्री

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रोमोशनल इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने भी हिस्सा लिया. इस इवेंट पर लगभग 15,000 लोगों का क्राउड मौजूद था जो उनके लिए किसी डेट नाईट और ट्रीट नाईट की तरह थी

रणबीर कूपर और श्रद्धा कपूर स्टारर तू झूठी मैं मक्कार की रिलीज को लेकर फैंस बेहद एक्साइटिड हैं. एक तरफ मेकर्स फिल्म के शानदार गानों के साथ फैन्स की प्रत्याशा बढ़ा रहे हैं, तो दूसरी तरफ रणबीर और श्रद्धा का अलग अंदाज में फिल्म को प्रमोट करना फैंस का दिल जीत रहा है. हाल में रणबीर कपूर को अपनी फिल्म की हिरोइन दिल्ली-एनसीआर में स्पॉट किया गया, जहां जो मक्कार नाइट नाम से एक लाइव म्यूजिक शो में खास वेलेंटाइन डे सेलिब्रट करते दिखे. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

15,000 लोगों का क्राउड मौजूद था

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के प्रोमोशनल इवेंट में म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने भी हिस्सा लिया. इस इवेंट पर लगभग 15,000 लोगों का क्राउड मौजूद था जो उनके लिए किसी डेट नाईट और ट्रीट नाईट की तरह थी, जिन्होंने रणबीर के सभी सुपरहिट गानों के लाइव परफॉर्मेंस का मजा लिया और शुरूआत से लेकर आखिर तक रणबीर के साथ डांस भी किया.

Undefined
रणबीर कपूर ने दिल्ली में किया 'तू झूठी मैं मक्कार' का जोरदार प्रमोशन, इस खास अदांज में ली स्टेज पर एंट्री 2
रणबीर ने इस अंदाज में ली स्टेज पर एंट्री

यहां परफॉर्म किए गए ज्यादातर गाने रणबीर की फिल्मों के थे लेकिन वहां मौजूद लोग उस समय आउट ऑफ कंट्रोल हो गए जब रणबीर ने ‘प्यार होता कई बार है’ के साथ स्टेज पर एंट्री ली. ‘मक्कार’ रणबीर पूरे मूड में थे और वो पूरी तरह से इस गाने को एंजॉय करते दिखे. इसके बाद जब बैक टू बैक रणबीर के ही गाने प्ले होने लगे तो वो खुद को डांस करने से रोक नही पाए और एक बार फिर स्टेज पर आकर उन्होंने धमाल मचा दिया. प्रीतम और रणबीर ने यहां मौजूद क्राउड के साथ जमकर मस्ती की.

श्रद्धा कपूर पहुंची पुणे कॉलेज

इस दौरान तू झूठी मैं मक्कार की टीम के अलावा, रणबीर कपूर के पिछले चार्टबस्टर गानों के सिंगर्स भी मौजूद थे. इनमें नकाश अज़ीज़, अंतरा मित्रा, निखिता गांधी, अमित मिश्रा और श्रीरामचंद्र मैनामपति शामिल हैं. वहीं सबकी फेवरेट झूठी उर्फ श्रद्धा कपूर पुणे में कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ वेलेंटाइन डे मना रही थी जोकि फिल्म के प्रोमोशनल कैंपेन का ही हिस्सा था.

Also Read: प्रभास से इंप्रेस हुईं तमन्ना भाटिया, सुपरस्टार के पास अपनों को स्पेशल फील कराने के लिए ये है नायाब तरीका 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं. वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें