Animal Date: गदर 2 के साथ नहीं रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल, जानें किस वजह से हुई मूवी पोस्टपोन
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. अब मूवी 1 दिसंबर, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी.
Animal new release date: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल स्टारर एनिमल 2023 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर जारी हुआ था, जिसमें रणबीर गंभीर लुक में नजर आए थे. संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित ये मूवी पहले सनी देओल की गदर 2 के साथ 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. अब फिल्म की नयी रिलीज डेट आ गई है, जो 1 दिसंबर है.
फिल्म ‘एनिमल’ इस दिन होगी रिलीज
फिल्म ‘एनिमल’ को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा. यह 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. अब मूवी 1 दिसंबर, 2023 को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होगी. फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म के डायरेक्टर संदीप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर फिल्म पोस्टपोन करनी की वजह बताई. उन्होंने एक वीडियो जारी कर इसके पीछे का कारण बताया.
#1stDecemberANIMALrelease@AnilKapoor #RanbirKapoor @thedeol @iamRashmika@tripti_dimri23 @imvangasandeep #BhushanKumar @VangaPranay @MuradKhetani #KrishanKumar @anilandbhanu @VangaPictures @TSeries @rameemusic @cowvala #ShivChanana @neerajkalyan_24 @sureshsrajan pic.twitter.com/EAGLNTaEy9
— Sandeep Reddy Vanga (@imvangasandeep) July 3, 2023
जानें क्यों हुई फिल्म पोस्टपोन
संदीप रेड्डी वांगा ने कहा, फिल्म की गुणवत्ता सुधारने के लिए ही उन्होंने फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. फिल्म में सात गाने हैं और बताया कि कैसे उन गानों को पांच भाषाओं में गुणा करने पर 35 गाने बन जाते हैं उन्होंने साझा किया कि पोस्ट-प्रोडक्शन कार्य में अधिक समय लगेगा. बता दें कि फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है.
Also Read: Gadar 2 की रिलीज से पहले ‘सकीना’ अमीषा पटेल ने खोली डायरेक्टर अनिल शर्मा की पोल, बोली- न सैलरी दी न…
गदर 2 के साथ रिलीज नहीं होगी फिल्म
गौरतलब है कि अगर एनिमल 11 अगस्त को रिलीज होती तो इसकी सीधी टक्कर गदर 2 और अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 से होती. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. गदर 2, 2001 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष की कहानी का फोकस होगा, जो 20 साल आगे बढ़ेगा.