13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर के हमशक्‍ल जुनैद का निधन, कभी ऋषि कपूर भी फोटो देख चौंक गए थे…

ranbir kapoor lookalike kashmiri model junaid shah death : अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के हमशक्ल जुनैद शाह (Junaid Shah) का निधन हो गया. 28 वर्षीय जुनैद की जानकारी कश्मीरी पत्रकार यूसुफ जमील (Yusuf Jameel) ने ट्वीट के माध्‍यम से दी. जुनैद शाह के निधन की वजह कार्डिएक अरेस्ट को बताया जा रहा है.

ranbir kapoor lookalike kashmiri model junaid shah death : अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के हमशक्ल जुनैद शाह (Junaid Shah) का निधन हो गया. 28 वर्षीय जुनैद की जानकारी कश्मीरी पत्रकार यूसुफ जमील (Yusuf Jameel) ने ट्वीट के माध्‍यम से दी. जुनैद शाह के निधन की वजह कार्डिएक अरेस्ट को बताया जा रहा है. जुनैद शाह कश्‍मीर के रहनेवाले थे और उनकी शक्‍ल रणबीर कपूर से काफी मिलती जुलती थी.

यूसुफ जमील ने ट्वीट किया,’ रणबीर कपूर के तरह दिखने वाले कश्मीरी नौजवान और मेरे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद शाह का गुरुवार की रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.’ बताया जा रहा है कि जुनैद मॉडलिंग करते थे और उन्‍होंने अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल में दाखिला भी लिया था.


Also Read: Khatron Ke Khiladi 10 : वो डरावना स्‍टंट जिसकी मार झेल रही हैं तेजस्‍वी प्रकाश, VIDEO देख आप भी घबरा जाएंगे…

उन्‍होंने अपने एक और ट्वीट में लिखा,’ हमारे पुराने पड़ोसी निसार अहमद शाह के बेटे जुनैद का रात भर हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया.. लोगों का कहना है कि वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के हमशक्‍ल थे. मेरा कहना है कि वह अपने बीमार पिता और उसकी माँ और पूरे कश्मीर की ताकत और मुक्ति के लिए एक बड़ी उम्मीद थे.’

बता दें कि, रणबीर कपूर के हमशक्ल जुनैद शाह की फोटो देखकर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर भी चौंक गए थे. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया था. उन्‍होंने लिखा था,’ हे भगवान. मेरे अपने बेटे का डबल है !!! एक अच्छा डबल.’

गौरतलब है कि, रणबीर कपूर का हमशक्ल होने के कारण जुनैद काफी पॉपुलर थे. उनकी सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग थी. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे. उनकी तसवीरों में अलग अलग अंदाज देखा जा सकता है. लेकिन एक खास बात है कि इन सभी तसवीरों में उनका लुक काफी हद तक रणबीर जैसा है.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें