24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रणबीर कपूर ने आलिया संग अपने रिश्ते को बताया ‘दाल चावल’ जैसा, कहा- उससे बेहतर जीवनसाथी हो ही नहीं सकता

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फिल्म शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया है.

अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की आगामी फिल्म शमशेरा (Shamshera) का ट्रेलर जारी कर दिया गया है और उनकी एक्टिंग ने दर्शकों का मन मोह लिया है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि साल 2022 उनके लिए बेहद यादगार साबित हो रहा है क्योंकि उन्होंने इस वर्ष आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ शादी की और अब एक के बाद एक उनकी दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

यह मेरे लिए बहुत बड़ा साल है

एक संवाददाता सम्मेलन में रणबीर से पूछा गया कि क्या उनकी दो फिल्में ‘शमशेरा’ और ‘ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन शिवा’ उनके प्रशंसकों के लिए शादी का तोहफा हैं, तो रणबीर ने सवाल के जवाब में यह बात कही. रणबीर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मेरे लिए बहुत बड़ा साल है. यह मेरे लिए बहुत अच्छा साल है, मैंने शादी कर ली है, यह एक खूबसूरत घटना है जो मेरे जीवन में हुई है.”

आलिया के साथ मेरी जिंदगी सबसे अच्छी है

रणबीर (39) ने 2013 की अपनी फिल्म ‘‘ये जवानी है दीवानी” के एक डायलॉग (संवाद) का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘मैं अपनी फिल्मों में कहा करता था कि शादी आपके मरने तक 50 साल के लिए दाल चावल की तरह है. अरे लाइफ में थोड़ा बहुत कीमा पाव, तंगड़ी कबाब, हक्का नूडल्स भी होना चाहिए ना. लेकिन, जिंदगी में अपने अनुभवों के बाद मैं कह सकता हूं कि दाल-चावल सबसे अच्छा है. आलिया के साथ मेरी जिंदगी सबसे अच्छी है. मेरे जीवन में दाल चावल है तड़का, अचार और प्याज के साथ, इसमें सब कुछ है. इसलिए, मैं कहूंगा कि मुझे आलिया से बेहतर जीवनसाथी नहीं मिल सकती था.”

अपने परिवार के लिए काम करना चाहता हूं

अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे अब बहुत काम करना है, पहले मैं अपने लिए काम कर रहा था, अब मैं अपना परिवार बनाना चाहता हूं और अपने परिवार के लिए काम करना चाहता हूं.” फिल्म में रणबीर अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ने वाले एक डकैत के रूप में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म में डबल रोल निभानेवाले हैं.

Also Read: कार्तिक आर्यन को भूषण कुमार ने गिफ्ट की McLaren GT स्पोर्ट्स कार, एक्टर बोले- खाने के लिए नयी टेबल मिल गई
22 जुलाई को रिलीज होगी ‘शमशेरा’

गौरतलब है कि ‘शमशेरा’ का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है. इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ‘शमशेरा’ 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें