15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरव गांगुली नहीं इस दिग्गज सिंगर की बायोपिक में नजर आएंगे रणबीर कपूर, बोले- मैं 11 साल से..

रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार अगले महीने रिलीज होने वाली है. फिल्म के प्रमोशन में वो लगे हुए है. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो गायक-अभिनेता किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे है. इसपर एक्टर ने जवाब दिया है.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को लेकर चर्चा में है. फिल्म में एक्टर पहली बार श्रद्धा कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. खबरें थी कि एक्टर दिवंगत गायक-अभिनेता किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे है. इस बार में एकटर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि वो वह किसी और पर बायोपिक कर रहे है.

सौरव गांगुली की बायोपिक में नहीं होंगे रणबीर कपूर

रणबीर कपूर को कोलकाता में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली के साथ क्रिकेट खेलता देखा गया. दोनों की एक साथ क्रिकेट खेलते हुए तसवीरें सामने आयी है. वहीं, रविवार को एक इवेंट के दौरान रणबीर से पूछा गया कि क्या वह क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक कर रहे हैं. इसपर उन्होंने जवाब दिया, “मुझे लगता है कि दादा (सौरव गांगुली) न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में लीविंग लीजेंड है. उन पर एक बायोपिक बहुत खास होगी. मुझे ये फिल्म ऑफर नहीं हुई है. मुझे लगता है कि लव फिल्म्स के निर्माता अभी भी पटकथा लिख रहे है.”

किशोर कुमार की बायोपिक कर रहे रणबीर

वहीं, रणबीर कपूर महान गायक किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहे है. इस बारे में उन्होंने खुद खुलासा किया. एक्टर ने कहा, ‘मैं 11 साल से किशोर कुमार की बायोपिक पर काम कर रहा हूं. हम इसे अनुराग बसु के साथ लिख रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि यह मेरी अगली बायोपिक होगी. लेकिन मैंने अभी तक दादा के ऊपर जो बायोपिक बन रही है उसके बारे में कुछ सुना नहीं है. तो, मुझे नहीं पता.

Also Read: जब शाहरुख खान ने रणबीर कपूर से कहा था- ‘जितनी तेरी गर्लफ्रेंड्स नहीं हुई ना उतनी….’ जानें पूरा मामला
तू झूठी मैं मक्कार इस दिन होगी रिलीज

बता दें कि, रणबीर कपूर फिलहाल में तू झूठी मैं मक्कार की रिलीज के लिए तैयार हैं जिसमें उनके आपोजिट श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. लव रंजन द्वारा निर्देशित, यह फिल्म टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत की गई है. यह पहली बार है जब रणबीर और श्रद्धा एकसाथ स्क्रीन साझा करेंगे. फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें