Ranbir Kapoor: भरी महफिल में करण जौहर पर चिल्लाए रणबीर कपूर, बोले- बहरा नहीं हूं मैं… VIDEO VIRAL

Ranbir Kapoor:हाल ही में गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर मौजूद थे. इस इवेंट को होस्ट करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने किया. अवॉर्ड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | February 23, 2024 3:45 PM
an image

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म एनिमल की सफलता का आनंद ले रहे हैं. एनिमल के बाद अब एक्ट्रेस रामायण को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी कर रहे हैं और इसमें कई बड़े चाहरे नजर आएंगे. पीरियड फिल्म में रणबीर भगवान राम का किरदार निभाते नजर आएंगे. रामायण के निर्माताओं ने विजय सेतुपति को फिल्म में विभीषण का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया है. हालांकि मेकर्स की ओर से कन्फर्म कुछ इस पर कहा नहीं गया है. इस बीच रणबीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी गुस्से में दिख रहे हैं.

रणबीर कपूर ने करण जौहर पर चिल्लाया
हाल ही में गुजरात में आयोजित फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में रणबीर कपूर मौजूद थे. इस इवेंट को होस्ट करण जौहर और आयुष्मान खुराना ने किया. अवॉर्ड शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर दर्शकों के बीच बैठे नजर आ रहे है. इस दौरान एक्टर का एनिमल अवतार देखने को मिला. वीडियो क्लिप में करण, रणबीर से मदद मांगते नजर आ रहे हैं. करण कहते हैं, “रणबीर ही कर सकता है, रणबीर ही करेगा, रणबीर को ही करना चाहिए, रणबीर को हमारी मदद करनी चाहिए.”


रणबीर कपूर कहते है- ‘सुनाई दे रहा है…’
करण जौहर की बातों पर रणबीर कपूर चिढ़ जाते है और उनकी बात काट देते है और कहते है, “सुनाई दे रहा है, बहरा नहीं हूं मैं.” रणबीर के रिएक्शन पर करण और आयुष्मान हैरान हो जाते है. हालांकि एक्टर काफी गुस्से में नजर आते है, लेकिन आपको बता दें कि ये सिर्फ एक एक्टिंग का पार्ट था. रणबीर स्पष्ट रूप से ‘एनिमल’ के अपने पॉपुलर डायलॉग को दोहराते हैं. बता दें कि एनिमल में एक्टर ने एक आक्रामक बेटे की भूमिका निभाई. यह फिल्म एक पिता और पुत्र के बीच खराब रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें अनिल कपूर उनके पिता बने थे. इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता.


एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
एनिमल 2023 की असाधारण सफलताओं में से एक बनकर उभरी. संदीप वांगा रेड्डी की फिल्म ने दुनिया भर में 917 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसमें रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, अनिल कपूर और बॉबी देओल थे. रश्मिका ने गीताजंलि का किरदार निभाया था और वो फिल्म में रणबीर की पत्नी बनी थी. जबकि अनिल कपूर उनके पिता के रोल में दिखे थे. बॉबी ने अबरार हक का किरदार प्ले किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.

Also Read: Rockstar में इम्तियाज अली इस एक्ट्रेस को करना चाहते थे कास्ट, VIDEO


रणबीर कपूर के आने वाले प्रोजेक्ट्स
रणबीर कपूर जल्द ही नितेश तिवारी की रामायण में राम के रूप में दिखाई देंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, साई पल्लवी सीता का किरदार निभाएंगी. इसके अलावा सनी देओल हनुमान और राजा दशरथ के रोल में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन दिखेंगे. वहीं, कैकेयी का किरदार निभाने के लिए लारा दत्ता को चुना गया है और शूर्पणखा का किरदार निभाने के लिए रकुल प्रीत सिंह से बातचीत चल रही है. हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कन्फर्म कुछ कहा नहीं गया है. इसके अलावा एक्टर आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में दिखाई देंगे. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के साथ संजय लीला भंसाली अपने सिग्नेचर पीरियड ड्रामा से ब्रेक लेंगे.

Exit mobile version