पूर्वी सिंहभूम के धालभूमगढ़ में रांची के जमीन कारोबारी पर हमला, गोली लगने से दो घायल, MGM रेफर

पूर्वी सिंहभूम के धालभूगढ़ में रांची के जमीन कारोबारी पर हमला किया गया. इस हमला में दो कारोबारी को गोली लगी. दोनों घायलों को MGM रेफर कर दिया गया. बताया गया कि जमीन कारोबार के सिलसिले में रांची से धालभूमगढ़ गये थे, जहां सोमवार की शाम अपराधियों ने हमला कर दिया.

By Samir Ranjan | September 26, 2022 8:31 PM

Jharkhand Crime News: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत धालभूमगढ़ से तीन किलोमीटर की दूरी पर मौदाशोली के पास सोमवार की शाम रांची के तीन जमीन कारोबारियों पर बाइक सवार हमलावरों ने हमला कर दिया. इससे रांची के लाल चौक निवासी शुभाशीष मुखर्जी (47 वर्ष) और सुजाता चौक निवासी गंगा विश्वकर्मा (42 वर्ष) घायल हो गये. जबकि प्रोपटी डीलर शेखर प्रसाद महतो बाल-बाल बच गये.

एक गोली से दो घायल

बताया गया कि तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आये थे. एक हमलावर ने पिस्तौल निकाल कर करीब से गोली चलायी. एक ही गोली से रांची निवासी दोनों घायल हो गये. शुभाशीष मुखर्जी के दांहिने पांव में लगी और पांव को चिरते हुए गोली निकाल कर गंगा विश्वकर्मा के पीठ में जाकर धंस गयी. हमलावर दोबारा फायरिंग करते इससे पहले र्फ्यूचनर कार में बैठे तीनों लोग सीधे घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत अनुमंडल अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी ली. अनुमंडल अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को एमजीएम रेफर कर दिया गया. दोनों को पुलिस सुरक्षा में एमजीएम ले जाया गया. जहां दोनों का इलाज जारी है.

जांच में जुटी पुलिस, घटना स्थल पर पहुंचे एसडीपीओ

घटना के बाद पुलिस मामले गंभीरता से जांच में जुट गयी है. दिनदहाड़े गोली चलना पुलिस के लिए चुनौती है. घटना के बाद घाटशिला एसडीओ कुलदीप टोप्पो दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जांच की. वहीं अस्पताल में अनुमंडल अस्पताल में धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी अवनीश कुमार और घाटशिला के थाना प्रभारी शंभू प्रसाद गुप्ता ने दोनों घायलों से बयान लिया और घटना की जानकारी ली.

Also Read: स्कूली छात्राओं के साथ छेड़खानी मामले में सरायकेला की 4 पंचायतों के ग्रामीणों का जुटान, गिरफ्तारी की मांग

कैसे घटना घटी

बाइक पर सवार हमलावर कार का पीछा कर आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति अपनी बाइक पर लकड़ी लाद कर जा रहा था. वह कार के आगे आ गया और असुंतलित होकर बाइक से लकड़ी गिर गयी. माना जा रहा है कि यह कार को रोकने का एक तरीका था. तब कार में बैठा शुभाशीष मुखर्जी नीचे उतरा और सड़क पर गिरी लकड़ी को उठाने लगा. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर हमलावर पहुंचे और नजदीक से गोली चला दी. गोली शुभाशीष मुखर्जी की पांव में लगते ड्राइविंग सीट पर बैठे गंगा विश्कर्मा की पीठ में जा धंसी. परिस्थिति को भापते हुए शुभाशीष तुरंत कार में बैठा और गंगा कार को मोड़ते हुए अनुमंडल अस्पताल पहुंचा. जब कार चली गयी, तो हमलावर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये.

जमीन खरीद बिक्री से जुड़ा है मामला

कार पर प्रोपर्टी डीलर (जमीन कारोबारी) शेखर प्रसाद महतो भी सवार थे. उन्हें गोली नहीं गली. शेखर प्रसाद ने बताया कि कोलकाता में उनकी 100 एकड़ जमीन है. जमीन बेचने के सिलसिले में उन्होंने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराया था. विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद दुर्गापुर का कोई पार्टी उनके संपर्क में आया. दुर्गापुर के पार्टी ने फोन पर संपर्क होने के बाद उन्हें धालभूमगढ़ बुलाया था. वह जमीन के कागजात और एग्रीमेंट पेपर लेकर धालभूमगढ़ की तरफ बढ़ रहे थे. मौदाशोली जाने वाली सड़क के पास उनका चालक गंगा विश्वकर्मा जैसा पहुंचा. आगे बाइक पर लकड़ी लादकर जा रहे व्यक्ति को उठाने के लिए शुभाशीष मुखर्जी जैसे ही उतरे ही उनके बाएं पांव में बाइक पर सवार व्यक्ति ने गोली मार दी. उनके पांव से गोली निकल कर चालक गंगा विश्वकर्मा को भी लगी. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो समेत कई थानों की पुलिस अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद शुभाशीष मुखर्जी और गंगा विश्वकर्मा को 108 एंबुलेंस से एमजीएम रेफर कर दिया गया.

आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे : घाटशिला एसडीपीओ

इस संबंध में घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो ने कहा कि सोमवार की शाम धालभूमगढ़ के मौदाशोली में रांची के जमीन कारोबारियों पर गोली चलने की घटना घटी है. दो लोग घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. हमलावर कौन थे. इसकी तलाश में पुलिस जुटी है. जल्द ही आरोपी पकड़े जायेंगे.

Also Read: Jharkhand News: कोल्ड स्टोरेज में ताला लगा देख भड़के बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विरोध में धरने पर बैठे

Next Article

Exit mobile version