कोडरमा : झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित कोडरमा जिला में कथित प्रेम प्रसंग में एक युवक की हत्या के बाद शुक्रवार (6 मार्च, 2020) को भारी हंगामा हुआ. रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH33) को लोगों ने जाम कर दिया. रोड जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और इसके बाद स्थिति और बिगड़ गयी.
तिलैया थाना क्षेत्र के नरेश नगर इलाके में रहने वाले युवक की हत्या के बाद शुक्रवार को आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. इन्हें हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. लाठीचार्ज के बाद दोपहर में इस मामले को लेकर खासी गहमागहमी रही.
जानकारी के अनुसार, अमन कुमार (पिता बलराम सिंह) को गुरुवार की रात कुछ लोगों ने तिलैया बाइपास के ओवरब्रिज के समीप बुलाया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गयी. मारपीट के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग उसे एक निजी अस्पताल ले गये, जहां क्लिनिक के संचालक ने उसे एडमिट नहीं किया.
लोग उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर, मृतक के भाई की मानें, तो भादोडीह इलाके से फोन पर सूचना मिली थी कि उसका भाई घायल अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलने पर वह अपने घायल भाई को सदर अस्पताल ले गया, जहां भाई ने दम तोड़ दिया.
पुलिस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ सुराग मिल जायेगा और युवक की हत्या करने वाले सलाखों के पीछे होंगे.
ऐसे हुआ बवाल, पुलिस पर उठे सवाल
बताया जाता है कि मृतक के परिजन व अन्य लोग थाना में थाना प्रभारी के आने का इंतजार कर रहे थे. किसी वरीय पदाधिकारी के नहीं आने पर लोग सुबह में आक्रोशित हो गये और गायत्री हॉस्पिटल के पास रांची-पटना रोड को जाम कर दिया. जाम शुरू ही हुआ था कि थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर व पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
कहा जा रहा है कि यहां से लोगों को हटाने के दौरान महिलाओं के साथ पुलिस ने बल प्रयोग किया. एक युवक ने इसका विरोध किया, तो थाना प्रभारी ने उसे दौड़ाकर पकड़ा और पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. इससे वहां मौजूद लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों को शांत करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर दिया. इसकी वजह से वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने किसी तरह सड़क खाली करायी.