Jharkhand News: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू में शुक्रवार की दोपहर लगभग पौने तीन बजे पतरातू-रांची मुख्य सड़क जोरदार धमाके के साथ फट गई. इस दौरान सड़क के बीचोंबीच धुआं सा निकलने लगा. इससे कुछ देर के लिए राहगीरों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. ग्रामीण बताते हैं कि गर्मी के दिनों से पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है. अभी तक सड़क उसी अवस्था में है. किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.
जब सड़क से निकलने लगा धुआं
जानकारी के अनुसार पतरातू में मेन रोड दुर्गा इंटरप्राइजेज पतरातू के समीप जोरदार धमाका हुआ और सड़क के बीचोंबीच धुआं सा निकलने लगा. धमाका सुन आसपास के लोगों व रास्ते में आने जाने वाले राहगीरों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाद में लोगों ने देखा कि सड़क बीचोंबीच फट गई है.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड की उपराजधानी दुमका में साहित्य महोत्सव, नामचीन साहित्यकार हो रहे मुखातिब
पहले भी हुआ हादसा
स्थानीय लोग बताते हैं कि भीषण गर्मी की वजह से सड़क की ढलाई फट कर बाहर आ गयी है. इससे पहले भी करीब 2-3 वर्ष पूर्व गर्मी के मौसम में पतरातू रेलवे गेट के आगे पतरातू-भुरकुंडा मार्ग पर भी इसी प्रकार का हादसा हुआ था.
मरम्मत का कार्य शुरू नहीं
रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड मुख्यालय के अनुसार इन दिनों गर्मी अपने तेवर में है. तापमान 39 डिग्री है. संभावना जताई जा रही है कि गर्मी के तेवर और तेज होने के आसार हैं. अब तक सड़क उसी अवस्था में है. अभी तक किसी प्रकार की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं किया जा सका है.
रिपोर्ट: अजय तिवारी