Run For Yoga में दौड़ी रांची, 21 जून को मेकॉन स्टेडियम में 4000 से अधिक लोग एक साथ करेंगे योग

झारखंड का आयुष विभाग अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सात दिनों का योग काउंड डाउन आयोजित कर रहा है. आज चौथे दिन रन फोर योग का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. 21 जून को योग दिवस के मौके पर मेकॉन स्टेडियम में 4000 लोग एक साथ योग करेंगे.

By AmleshNandan Sinha | June 18, 2023 6:09 PM

रांची : नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग के सात दिवसीय योग काउंट डाउन कार्यक्रम के चौथे दिन के पहले सत्र में रन फॉर योगा का आयोजन किया गया. रन की शुरुआत राज्य योग केंद्र, रांची से हुई. दौड़ न्यूक्लियस मॉल, जेल चौक, अल्बर्ट एक्का चौक से होते हुए वापस राज्य योग केंद्र पर समाप्त हुई. इसमें हर उम्र के लोगों ने उत्साह से भाग लिया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थीं. कार्यक्रम के अंत में राज्य योग केंद्र मे शवासन और ध्यान का आयोजन किया गया.

योग हर मर्ज की दवा

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ दिवाकर चंद्र झा ने इस अवसर पर कहा कि योग के लिए लोगों को प्रेरित करना हमारा उद्देश्य है. हर घर आंगन में योग हो ताकि सभी स्त्री-पुरुष स्वस्थ रह सकते हैं. उन्होंने कहा कि योग सभी चिकित्सा पद्धतियों से सर्वश्रेष्ठ है. अगर हम योग करेंगे तो हमें किसी भी दवा की कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी. अंत में उन्होंने नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी और सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.

Also Read: International Yoga Day: झारखंड आयुष विभाग के सात दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन हुई योगासन प्रतियोगिता
“बहुत अच्छा संयोग, झारखंड आयुष करा रहा है योग” का दिया नारा

इस अवसर पर डॉ मुकुल कुमार दीक्षित (प्रभारी, राज्य योग केंद्र), डॉ अमरेंद्र कुमार पाठक, डॉ विक्रम सम्राट, डॉ जफर इकबाल, डॉ अशोक पासवान, डॉ राजीव कुमार, डॉ अनुज कुमार मंडल, डॉ सच्चिदानंद सिंह, अलतमश, डॉ अर्चना कुमारी के अलावा आयुष निदेशालय के कई पदाधिकारी मौजूद थे. डॉ राजीव कुमार ने कहा की 21 जून को मेकन स्टेडियम में 4000 से अधिक लोग एक साथ योग करेंगे. उन्होंने, “बहुत अच्छा संयोग, झारखंड आयुष करा रहा है योग” का नारा दिया.

20 जून को होगा पुरस्कार वितरण

आज के दूसरे सत्र में चित्रांकन प्रतियोगिता हुई जो तीन ग्रुप में विभाजित थी. ये ग्रुप सुपर सीनियर ग्रुप – 25 साल से 35 साल, सीनियर ग्रुप – 15 से 25 साल और जूनियर ग्रुप – 8 से 15 साल थे. प्रतियोगिता का विषय “योगा इन आईकॉनिक प्लेस” था. इसमें लगभग 45 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में डॉ जाहिद अनवर, डॉ. आरिफ रजा ने निर्णायक की भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन राज्य योग केंद्र की योग प्रशिक्षिका डॉ अर्चना कुमारी ने किया. आज की प्रतियोगिता के पुरस्कारों का वितरण 20 जून को राज्य योग केंद्र में होगा.

Next Article

Exit mobile version